/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/03/national-bone-and-joint-day-2023-3-13.jpg)
दिल्ली मेट्रो में बवाल( Photo Credit : Twitter/@priyarajputlive)
अगर दिल्ली मेट्रो का कोई वीडियो वायरल हो जाए तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी. दिल्ली मेट्रो से जुड़े वीडियो आए दिन सामने आते रहते हैं. आपने कई वीडियो देखे होंगे जिसमें कोई डांस कर रहा होता है तो किसी वीडियो में कोई गाना गा रहा होता है. ऐसे कई वीडियो आपको देखने को मिलेंगे. एक बार दिल्ली मेट्रो से जुड़ा एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि इस वीडियो में कोई डांस या अजीबो-गरीब कपड़े में नहीं हैं बल्कि यहां महिला ने तो सीट के लिए पूरी मेट्रो अपने सिर पर उठा ली.
इस खबर को भी पढ़ें- युवक ने ड्रोन की मदद से की पिज्जा डिलीवरी, देख लोग बोले- 'भाई भारत में चोरी हो जाएगा DRONE'
सीट को लेकर हुई जमकर बहस
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो महिला आपस में बहस कर रही है. वही दूसरी महिला, गुलाबी सूट में है वो आग बबूला हो गयी है. वो ब्लैक कपड़ा पहने हुई महिला को काफी सुना रही है. गुलाबी कपड़े पहने यानी दूसरी महिला कहती है, "हां मैं पागल हूं तू चूप रह...तूने पहले बोलना शुरू किया है, तू पहले चूप हो", इस पर पहली महिला कहती है कि मैं चूप नहीं रहूंगी. वही दूसरी महिला फिर कहती है, "बस भौंकती रह कु%#$##$ भौंक...
पहली महिला कहती है कि मैंने बोला है कि साइड हो जाओं. दोनों के बीच काफी देरी तक तू-तू मै होती है. इसी बीच एक युवक आता है, जो मामले को सलटा चाहता है लेकिन पहली महिला समझाती है. वही वीडियो में आप सुन सकते हैं कि गुलाबी कपड़ा पहने हुए महिला बोलती रहती है.
दिल्ली मेट्रो में एक महिला का दुर्व्यवहार का वीडियो हुआ वायरल pic.twitter.com/Jae39k8iHE
— Priya singh (@priyarajputlive) August 3, 2023
क्या यह पहली बार हुआ है?
यह पहली बार नहीं है कि मेट्रो में सीट को लेकर झगड़ा हुआ हो. हाल ही में एक छोटी सी बात पर मेट्रो में कुछ यात्रियों के बीच जमकर हंगामा हुआ. उस दौरान भी यात्रियों ने मारपीट तक कर दी थी. और ऐसे कई वीडियो हैं, जो आपने देखे ही होंगे. आपको बता दें कि वीडियो कहां का है, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहे हैं. हमने ये खबर वीडियो के आधार पर बनाई है.
Source : News Nation Bureau