New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/17/camels-fight-54.jpg)
Camels Fight ( Photo Credit : Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Camels Fight ( Photo Credit : Twitter)
कई बार सोशल मीडिया में ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं जो इन्हें देखकर हम अपनी हंसी नहीं रोक पाते. ये वीडियो इंसानों और जानवर दोनों के हो सकते हैं. वैसे आपने कुछ लोग मजाक-मजाक में गुस्सा होते तो देखा होगा. कई बार तो ये गुस्सा इतना बढ़ जाता है कि मारपीट पर नौबत आ जाती है. ये मारपीट तब जाकर बंद होती है जब वह एक दूसरे को लहूलुहान कर देते हैं या फिर कोई आकर उन्हें बचाता है. इंसान ही नहीं बल्कि जानवरों के बीच भी ऐसे मामले देखने को मिल जाते हैं जब दो जानवर अपने ही साथी से गुस्सा होकर उसके साथ भिड़ जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो आज हमें सोशल मीडिया में देखने को मिला. जिसमें एक ऊंटों के बीच बीच सड़क पर मारपीट हो गई. फिर क्या था दोनों ने सड़क पर ही एक दूसरे को सबक सिखाने की ठान ली. उसके बाद क्या हुआ ये आप खुद ही इस वीडियो में देख सकते हैं. इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट @em4g1 से शेयर किया गया है. जिसे सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं.
गर्दन से एक दूसरे की करने लगे पिटाई
वीडियो में देखा जा सकता है कि दो ऊंट सकड़ किनारे खड़े हुए हैं तभी दोनों के बीच लड़ाई शुरु हो जाती है. दोनों ऊंट एक दूसरे को अपनी गर्दन और मुंह से मारने की कोशिश करने लगते हैं. जैसे ही एक ऊंट दूसरे को मारता है वैसे ही दूसरा ऊंट अपने बचाव में पीछे हट जाता है और पहले वाले ऊंट पर अपनी गर्दन से मारने करने लगता है. दोनों इतने गुस्से में हैं कि एक दूसरे को मारते मारते बीच सड़क पर आ जाता है.
قتال الجمال احياناً لاينتهي الا بموت احدهم 🔥 pic.twitter.com/T3OSRHVcrd
— عالم الحيوانات المفترسة والاليفه🗺 (@em4g1) June 16, 2023
बावजूद इसके वह एक दूसरे को मारना नहीं छोड़ते. दोनों एक दूसरे को जमीन पर गिराने की कोशिश करने लगते हैं लेकिन दूसरा ऊंट उसे पैर में काटकर अपना बचा करता है. इस तरह से दोनों ऊंट एक दूसरे को चोट पहुंचाने की कोशिश करते रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 16 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चके हैं.
Source : News Nation Bureau