और टि्वटर पर अचानक ट्रेंड करने लगा 'ओवैसी भारत छोड़ो', जमकर भड़ास निकाल रहे लोग

शुक्रवार को और आगे बढ़ते हुए एक ट्वीट कर बयान दे डाला कि उन्हें अपनी मस्जिद वापस चाहिए. इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें खरी-खोटी सुनाने वालों की होड़ सी लग गई.

author-image
Nihar Saxena
New Update
और टि्वटर पर अचानक ट्रेंड करने लगा 'ओवैसी भारत छोड़ो', जमकर भड़ास निकाल रहे लोग

टि्वटर पर असुद्दीन ओवैसी के खिलाफ ट्रेंड कर रहा ओवैसी भारत छोड़ो.( Photo Credit : टि्वटर)

अयोध्या पर 'सुप्रीम फैसले' के बाद जिस तरह से कुछ मु्स्लिम नेताओं खासकर एआईएमआईएम (AIMIM) के असुदद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के सुर बिगड़े हैं, उसने सोशल मीडिया पर पक्ष-विपक्ष में तीखी प्रतिक्रियाओं को जन्म दिया है. अयोध्या पर फैसले के बाद पहली प्रतिक्रिया देते हुए असुदद्दीन ओवेसी ने कहा था कि वह सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि सुप्रीम कोर्ट से कोई गलती नहीं हो सकती. इस कड़ी में उन्होंने शुक्रवार को और आगे बढ़ते हुए एक ट्वीट कर बयान दे डाला कि उन्हें अपनी मस्जिद वापस चाहिए. इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें खरी-खोटी सुनाने वालों की होड़ सी लग गई.

Advertisment

ओवैसी को नजरअंदाज करना बेहतर
इस बयान पर परेश रावल ने तो यहां तक कह दिया कि ओवैसी का बयान ध्यान देने के काबिल ही नहीं है. इसे तो नजरअंदाज करना ही बेहतर है. परेश रावल ने यह प्रतिक्रिया एक ट्वीट को री-ट्वीट कर जाहिर की. सिर्फ परेश रावल ही नहीं टि्वटर समेत फेसबुक पर 'ओवैसी भारत छोड़ो' सरीखी प्रतिक्रियाओं से अटा पड़ा है. गौरतलब है कि ओवैसी अयोध्या पर फैसला (Ayodhya Verdict) आने से पहले कहते आए थे कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वीकार होगा. यह अलग बात है कि सुप्रीम फैसला आने के बाद ही ओवैसी और कुछ अन्य मुस्लिम नेताओं के सुर बदलने लगे थे.

यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में राजनीतिक ड्रामा के बीच राज्यपाल ने दी किसानों को बड़ी राहत, प्रति हेक्टेयर मिलेंगे इतने रुपये

लोग सोशल मीडिया पर उबाल खा रहे
ऋषि भारद्वाज नाम के एक टि्वटर यूजर ने लिखा है, ओवैसी वंदे मातरम (Vande Matram) के खिलाफ है. वह तीन तलाक के खिलाफ है. वह एनआरसी (NRC) के खिलाफ है. वह समान नागरिक संहिता (Commom Civil Code) के खिलाफ है. वह राम मंदिर के खिलाफ है. वह सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ है. वह जेएनयू (JNU) के समर्थक है. जेहाद को बढ़ावा देने वाले है और पाकिस्तान समर्थक है. अतः ओवैसी भारत छोड़ो. इस तरह की तमाम कड़वी प्रतिक्रियाओं से ओवैसी के खिलाफ सोशल मीडिया पर लोग उबाल खा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः बाबुल सुप्रियो ने ओवैसी की तुलना जाकिर नाइक से की, कहा- ज्यादा बोले तो..

यह था अयोध्या पर सुप्रीम फैसला
गौरतलब है कि अयोध्या पर फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने जमीन का मालिकाना हक हिंदुओं (Hindu Party) को देते हुए भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) का रास्ता साफ कर दिया था. वहीं संविधान (Constitution) के अनुच्छेद 142 द्वारा प्रदत्त अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए मुसलमानों को 5 एकड़ मस्जिद (Masjid) के लिए जमीन देने का आदेश दिया था. इस अधिकार के तहत सुप्रीम कोर्ट का आदेश संसद में पारित कानून का दर्जा हासिल कर लेता है. हालांकि इस फैसले पर सबसे पहले जफरयाब जिलानी ने असहमति प्रदर्शित की थी. इसके बाद ओवैसी और कुछ अन्य मुस्लिम नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल खड़े किए.

HIGHLIGHTS

  • टि्वटर पर ओवैसी के मस्जिद वापसी वाले बयान पर ट्रेंड कर रहा 'ओवैसी भारत छोड़ो'.
  • परेश रावल समेत सोशल मीडिया यूजर्स भेज रहे तमाम लानते-मलानतें.
  • इस बयान पर ओवैसी के खिलाफ कई जगह हो चुके हैं मुकदमें दर्ज.
Supreme Court controversial statement Twitter trending asaduddin-owaisi
      
Advertisment