Advertisment

दो सांडों की लड़ाई के बीच रुकी ट्रेन, लोको पायलट बजाता रहा हॉर्न, देखें वीडियो

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या सामने आ जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. जैसे इस वीडियो को ही देख लीजिए.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video

वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव नंदी यानी सांड को लेकर सदन से लेकर मीडिया तक कई बार मुद्दा उठा चुके हैं. सांड सड़कों पर समस्या पैदा करते हैं, जिससे आम लोग परेशान होते हैं.  कई बार ये सड़क पर हादसों का कारण बन जाते हैं. इसमें कोई संदेह नहीं कि ये निश्चित रूप से एक समस्या बन जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसमें आपको जीवंत उदाहरण देखने को मिल जाएगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें दो सांडों के बीच लड़ाई होती दिख रही है.

दो सांडों की लड़ाई में रुकी ट्रेन

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रेलवे फाटक के सामने एक-दो सांड लड़ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों सांड लड़ते-लड़ते ट्रैक के करीब आ गए हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सामने से ट्रेन भी आ रही है. दोनों सांडों की लड़ाई देखकर ट्रेन रुक जाती है. ट्रेन का लोको पायलट लगातार हॉर्न बजा रहा है लेकिन सांडों को उस पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन पूरी तरह रुक जाती है. हालांकि, ये वीडियो यूपी का नहीं है बल्कि ये वीडियो इस देश का है.

ये पढ़ें- नदी किनारे आराम करती दिखी जलपरी, युवक ने चुपके से बना लिया ये वीडियो!

वीडियो देख लोगों ने दिया जवाब

इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये वाकई हैरान करने वाला है. ये एक समस्या है और हर राज्य सरकार को इस पर काम करने की जरूरत है. एक यूजर ने लिखा कि ये एक समस्या है और यूपी में इन सांडों की वजह से लोगों की जान चली गई है.

एक एक्स यूजर ने लिखा कि ये मजाक नहीं है बल्कि सोचिए कि जब वंदे भारत एक्सप्रेस सामने आती है तो उसका अगला हिस्सा ही टूट जाता है. कई लोगों ने वीडियो पर हैरानी जताई है. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख दिल्ली में भी ये समस्या है तो छोटे शहरों की स्थिति और भी खराब हो सकती है. इसलिए इस पर काम करने की जरुरत है.  

Source : News Nation Bureau

two bull fight video Viral News Video viral on Social-Media Viral Video Bull fight bull fight video
Advertisment
Advertisment
Advertisment