उदयपुर की बहादुर बेटी ने ट्रैफिक रुकवाकर बचाई अजगर की जान 

फतेसागर के पास ट्रैफिक रुकवा कर अजगर को सड़क पार करवाया, वन्यजीव प्रेमियों ने भी प्रियांशी के इस कदम की सराहना की.

author-image
Mohit Saxena
New Update
pythone1

ट्रैफिक रुकवाकर बचाई अजगर की जान ( Photo Credit : file photo)

वन्यजीवों के प्रति संवेदनशीलता का एक मामला शनिवार की रात उदयपुर शहर की शान फतहसागर सड़क पर नजर आया, जब रात के अंधेरे में शिकार कर लौटते एक अजगर को शहर की एक बहादुर बेटी ने ट्रैफिक रुकवा कर सड़क पार करवाया. जानकारी अनुसार उदयपुर में बीडीएस की छात्रा प्रियांशी वैष्णव अपनी माता पवन वैष्णव के साथ फतहसागर घूमकर रात को घर वापस आ रही थी. तभी नीलकंठ महादेव वाली रोड़ पर प्रियांशी की नजर सड़क किनारे पड़े अजगर पर पड़ी.​ अजगर सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था पर भारी ट्रैफिक के कारण ऐसा नहीं कर पा रहा था और सड़क किनारे ही कुंडली मार कर पड़ा था.

Advertisment

इस स्थिति में वह किसी भी वाहन से कुचला जा सकता था. इस वन्यजीव की जान संकट में जानकर प्रियांशी ने अपनी मम्मी को गाड़ी रोकने को बोला. गाड़ी को पार्क कर प्रियांशी ने माता पवन वैष्णव और स्थानीय लोगों की मदद से पहले ट्रैफिक रुकवाया और फिर अजगर के लिए जाने का रास्ता साफ किया. शिकार करने के कारण सुस्त हो चुके अजगर ने भी तसल्ली से रेंग रेंग कर सुरक्षित सड़क पार की. इस पूरी सड़क पर अजगर के सड़क पार करने को देखने मजमा भी लग गया और सड़क पार करने तक पूरा ट्रैफिक रुका रहा. आज दिनभर शहर में अजगर की जान बचाने के लिए ट्रैफिक रुकवाकर संवेदनशीलता दर्शाने वाली बहादुर  बेटी प्रियांशी की चर्चा होती रही. वन्यजीव प्रेमियों ने भी प्रियांशी के इस कदम की सराहना की.

Source : News Nation Bureau

udaipur python cross the road watch video traffic stop
      
Advertisment