जंगल सफारी पर जाने वाले पर्यटकों को एक अप्रिय अनुभव का सामना करना पड़ा. इसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. राजस्थान के रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटकों के साथ एक बाघिन का वीडियो कई बार देखा जा चुका है. लोग अकसर जंगल सफारी के जरिए जानवरों को देखने का करीबी अनुभव प्राप्त करते हैं. यह काफी रोमांच होता है. ऐसे ही सफर पर कुछ पर्यटक घूम रहे थे. तभी उन्हें पता चला कि एक बाघिन उनकी कार के पास खड़ी है. इंटरनेट पर खूब चल रहे वीडियो में पर्यटकों और गार्डों से भरी दो जीपों को राष्ट्रीय उद्यान के अंदर एक जंगल की पगडंडी पर खड़ा देखा गया. लोगों ने सबसे पहले बाघिन को दूर से देखा. हालांकि, बाघिन अचानक पर्यटकों के वाहनों की ओर दौड़ी और उनके पास खड़े एक कुत्ते पर हमला कर दिया. इस पल ने सभी को हैरान कर दिया.
इस वीडियो को रणथंभौर नेशनल पार्क के यूट्यूब चैनल ने शेयर किया है. अधिकारियों ने खुलासा किया कि शिकारी सुल्ताना नामक एक मादा बाघ थी. हमले में कुत्ते की मौत हो गई. पार्क के आधिकारिक चैनल पर पोस्ट किए गए यूट्यूब वीडियो के मुताबिक, घटना सोमवार सुबह नेशनल पार्क के जोन-1 में हुई.
HIGHLIGHTS
- बाघिन अचानक पर्यटकों के वाहनों की ओर दौड़ी
- वीडियो को रणथंभौर नेशनल पार्क के यूट्यूब चैनल ने शेयर किया है