डांस एक आर्ट है, जो सदियों से लोगों की जीवनशैली का हिस्सा रही है. हम डांस से किसी भी सभ्यता की पहचान कर सकते हैं. आज से नहीं बल्कि कई सालों से त्योहारों और पार्टियों के दौरान लोग अपनी खुशी जाहिर करने के लिए डांस करते आ रहे हैं. हालांकि समय के साथ डांस के स्वरूप में भी कई बदलाव आए हैं. वैसे तो डांस कई प्रकार के होते हैं, लेकिन आज के दौर में किस तरह का डांस चलन में है, इसके लिए आपको यह वीडियो देखना होगा. एक छोटी सी बच्ची अपने डांस से लोगों के होश उड़ा रही है.
इस खबर को भी पढ़ें- 'बॉस, मैंने पी रखी है...' जब पूर्व कर्मचारी ने रात 2 बजे मैनेजर को भेजा अजीबोगरीब मैसेज!
बच्ची ने अपने डांस से लाग दी आग
इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल डांस में आप देख सकते हैं कि एक छोटी सी बच्ची नजर आ रही है. वह पंजाबी गाने पर हिप-हॉप और फ्रीस्टाइल डांस कर रही है. वह इस तरह से डांस स्टेप्स फॉलो करती है कि लोग उसे देखकर दंग रह जाते हैं. वाकई ये लड़की अपने डांस से लोगों का दिल जीत लेती है. लड़की के डांस का यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है और लोग इसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं.
डांस करने पर हो जाएंगे मजबूर
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को दस लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि हमने ये वीडियो कई बार देखा है. लड़की ने अपने डांस से सबका दिल जीत लिया है. एक यूजर ने लिखा कि इस डांस को हम कई बार देख सकते हैं, वाकई इस वीडियो ने हमें डांस करने पर मजबूर कर दिया है. वीडियो कई लोगों ने लड़की के डांस की तारीफ की है.
Source : News Nation Bureau