टमाटर की सुरक्षा में लगा कोबरा, देख लोग बोले-'कितना खतरनाक गार्ड है'

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडिय में आप देखने के बाद आप हैरान होने वाले हैं. इस वीडियो ने लोगों के सोचने पर मजबूर कर दिया है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडिय में आप देखने के बाद आप हैरान होने वाले हैं. इस वीडियो ने लोगों के सोचने पर मजबूर कर दिया है.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
tomato and snake viral video

टमाटर और सांप का वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)

टमाटर की आसमान छूती कीमत उपभोक्ताओं की जेब पर डाका डाल रही है. हालांकि, टमाटर की कीमत कम करने की सरकार की हालिया घोषणा से राहत मिली है, लेकिन कीमत इतनी कम नहीं हुई है कि आम आदमी इसे आसानी से खरीद सके. आज भी बाजारों में टमाटर का रेट 70 रुपये प्रति किलो से कम नहीं है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि एक आम आदमी इतना महंगा टमाटर खरीदने से पहले दस बार सोचेगा.

Advertisment

इन सबके बीच टमाटर के दाम बढ़ने से सोशल मीडिया पर टमाटर पर बने मीम्स की बाढ़ आ गई है. टमाटर पर एक से बढ़कर एक मीम्स और वीडियो देखने को मिल रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाला है.

टमाटर की रखवाली में कोबरा
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कोबरा को टमाटरों की रखवाली करते हुए दिखाया गया है. वीडियो में एक कोबरा को टमाटर के पास लिपटा हुआ फर्श पर लोटते हुए दिखाया गया है. जैसे ही हाथ उसके करीब पहुंचता है, जहरीला सरीसृप तुरंत हमला कर देता है. कोबरा को हाई अलर्ट पर और लगातार किसी की ओर देखते हुए देखा जा सकता है.

थोड़ी देर के बाद, कोबरा दीवार पर रेंगता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह तेजी से फन स्प्रेड अटैक कर रहा है, जैसे कोई टमाटर लेने आया हो और वह टमाटर रखने वाला हो. वाकई ये वीडियो आज के संदर्भ में फिट बैठता है.

यह कितना खतरनाक गार्ड है
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि खतरनाक गार्ड के साथ ऐसा नहीं हो सकता. एक यूजर ने लिखा कि टमाटर कितना भी महंगा हो जाए, अब कोई इसे खरीदने भी नहीं जाएगा. टमाटर के लिए इतनी सुरक्षा, बाप रे बाप.

Source : News Nation Bureau

Viral News Viral Video Video viral on Social-Media
      
Advertisment