/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/21/R-34-5-90.jpg)
टमाटर और सांप का वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
टमाटर की आसमान छूती कीमत उपभोक्ताओं की जेब पर डाका डाल रही है. हालांकि, टमाटर की कीमत कम करने की सरकार की हालिया घोषणा से राहत मिली है, लेकिन कीमत इतनी कम नहीं हुई है कि आम आदमी इसे आसानी से खरीद सके. आज भी बाजारों में टमाटर का रेट 70 रुपये प्रति किलो से कम नहीं है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि एक आम आदमी इतना महंगा टमाटर खरीदने से पहले दस बार सोचेगा.
इन सबके बीच टमाटर के दाम बढ़ने से सोशल मीडिया पर टमाटर पर बने मीम्स की बाढ़ आ गई है. टमाटर पर एक से बढ़कर एक मीम्स और वीडियो देखने को मिल रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाला है.
टमाटर की रखवाली में कोबरा
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कोबरा को टमाटरों की रखवाली करते हुए दिखाया गया है. वीडियो में एक कोबरा को टमाटर के पास लिपटा हुआ फर्श पर लोटते हुए दिखाया गया है. जैसे ही हाथ उसके करीब पहुंचता है, जहरीला सरीसृप तुरंत हमला कर देता है. कोबरा को हाई अलर्ट पर और लगातार किसी की ओर देखते हुए देखा जा सकता है.
थोड़ी देर के बाद, कोबरा दीवार पर रेंगता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह तेजी से फन स्प्रेड अटैक कर रहा है, जैसे कोई टमाटर लेने आया हो और वह टमाटर रखने वाला हो. वाकई ये वीडियो आज के संदर्भ में फिट बैठता है.
टमाटर के बढ़ते रेट्स देखते हुए हमनें अपने कीमती स्टॉक पर सिक्योरिटी लगा दी है।😎
😉🤓🥳👻🙈😂😜 pic.twitter.com/gYYFQJKTMJ
— Hasna Zaroori Hai 🇮🇳 (@HasnaZarooriHai) July 19, 2023
यह कितना खतरनाक गार्ड है
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि खतरनाक गार्ड के साथ ऐसा नहीं हो सकता. एक यूजर ने लिखा कि टमाटर कितना भी महंगा हो जाए, अब कोई इसे खरीदने भी नहीं जाएगा. टमाटर के लिए इतनी सुरक्षा, बाप रे बाप.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us