/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/11/untitled-design-2023-10-11t192024595-67.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन हजारों वीडियो वायरल होते हैं, उनमें से कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद आप हैरान रह जाते हैं. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिन्हें देखने के बाद दिमाग काम करना बंद कर देता है और सवाल उठता है कि क्या सच में लोग ऐसा कर सकते हैं? ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाला है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि यह किसी पार्टी का है, जहां कई लोग मौजूद नजर आ रहे हैं.
इस खबर को भी पढ़ें- 'टन-टन छोले बटन...सीमा ने आंख मारी सचिन खत्म', जरा सुनिए Seema Haider के बेटे ने सुनाई शायरी
क्या देखने को मिल रहा है?
वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह किसी खास त्योहार का है. हालांकि इस वीडियो के वायरल होने की वजह कुछ और है. अगर आप वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि दीवार पर AC लगा हुआ है. आप समझ सकते हैं कि AC बंद कमरे में या चार दीवारों के अंदर लगाया जाता है, लेकिन यहां तो कुछ और ही नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ये भी चल रहा है. तो इस वीडियो को देखने के बाद आप क्या कहना चाहेंगे?
कमरे बाद में बनेंगे पहले AC लगवाते हैं
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि ओजोन परत बंद होने से धरती अपने आप ठंडी हो जाएगी. एक यूजर ने लिखा कि पहले AC ही इंस्टॉल कर लेते हैं बाद में कमरा बना लेंगे. वीडियो पर कई यूजर्स के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us