टाइम ट्रैवल की खौफनाक तस्वीर! जब हवा के बीच कैद हो गई महिला...

टाइम ट्रैवल की डराने वाली तस्वीर सामने आई है, जिसमें एक महिला कुछ सेकंड के लिए यूं ही थम जाती है. इसके पीछे वजह क्या थी शायद कोई नहीं जानता, लेकिन लोग इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
time travel

time-travel( Photo Credit : news nation)

टाइम ट्रैवल करना मुमकिन है? नामालूम कितने वक्त से ये एक सावाल रहस्यमय घटनाओं की जद में रहा है. इसे लेकर अक्सर कई वारदातें दुनिया के अलग-अलग कोने में अलग-अलग समय पर पेश आती रही है. मगर आजतक इसकी असल हकीकत जगजाहिर नहीं हो पाई है, समय-समय पर कई लोग टाइम ट्रैवल से जुड़े तरह-तरह के दावे पेश करते आए हैं, जिनकी गवाह तो खूब है, मगर असल सबूत अभी भी गुमनाम है. एक ऐसी ही खौफनाक वीडिया हम आपको दिखाने जा रहे हैं, जिसमें आप चंद लम्हात में टाइम ट्रैवल के चश्मदीद बनेंगे...

Advertisment

दरअसल इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो खूब वायरल हो रही है. ये वीडियो एक महिला की है, जो यूं ही सड़क से हो कर गुजर रही थी. पीछे से एक शख्स उसका वीडियो बना रहा था, लेकिन तभी इस वीडियो में कुछ ऐसा कैद हुआ, जिसे देख वो शख्स हैरत में पड़ गया. दरअसल सड़क किनारे फुटपाथ पर चलते हुए, अचानक उस महिला के पैर थम जाते हैं. वो महज कुछ ही सेकंड में बिल्कुल पत्थर जैसी सख्त नजर आने लगती है. आसपास हल्की हवाएं चल रही थी, बावजूद इसके न तो उसके बाल हिल रहे थे, न ही उसके कपड़े कोई हरकत कर रहे थे. देखिए वीडियो... 

हुआ कुछ यूं...

मूर्ति नुमा शक्ल लिए वो औरत कुछ सेकंड यूं ही खड़ी रहती है, जबकि इस पूरे मंजर को पीछे खड़ा वो शख्स अपने कैमरे में कैद कर रहा था. तभी एकाएक सबकुछ पहले की तरह ही सामान्य हो जाता है. वो महिला पहले की तरह ही चलने लगती है. अब इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लोग अब टाइम ट्रैवल से जोड़ कर देख रहे हैं. साथ ही इसपर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं...

बता दें कि इस वीडियो को शेयर करते हुए, एक यूजर ने लिखा- इस लड़की के न तो कपड़े हिल रहे हैं, न ही इसके बाल... लड़की के साथ सबकुछ भी एकदम थम गया. वहीं एक और अन्य यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते लिखा, कई बार मुझे लगता है कि हम किसी और ही डाइमेंशन में फिसलकर चले जाते हैं.

Source : News Nation Bureau

time travel time travel viral video is time travel possible time travel proof time traveler time travel invention of the wheel
      
Advertisment