New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/18/pc-34-7-92.jpg)
time-travel( Photo Credit : news nation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
time-travel( Photo Credit : news nation)
टाइम ट्रैवल करना मुमकिन है? नामालूम कितने वक्त से ये एक सावाल रहस्यमय घटनाओं की जद में रहा है. इसे लेकर अक्सर कई वारदातें दुनिया के अलग-अलग कोने में अलग-अलग समय पर पेश आती रही है. मगर आजतक इसकी असल हकीकत जगजाहिर नहीं हो पाई है, समय-समय पर कई लोग टाइम ट्रैवल से जुड़े तरह-तरह के दावे पेश करते आए हैं, जिनकी गवाह तो खूब है, मगर असल सबूत अभी भी गुमनाम है. एक ऐसी ही खौफनाक वीडिया हम आपको दिखाने जा रहे हैं, जिसमें आप चंद लम्हात में टाइम ट्रैवल के चश्मदीद बनेंगे...
दरअसल इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो खूब वायरल हो रही है. ये वीडियो एक महिला की है, जो यूं ही सड़क से हो कर गुजर रही थी. पीछे से एक शख्स उसका वीडियो बना रहा था, लेकिन तभी इस वीडियो में कुछ ऐसा कैद हुआ, जिसे देख वो शख्स हैरत में पड़ गया. दरअसल सड़क किनारे फुटपाथ पर चलते हुए, अचानक उस महिला के पैर थम जाते हैं. वो महज कुछ ही सेकंड में बिल्कुल पत्थर जैसी सख्त नजर आने लगती है. आसपास हल्की हवाएं चल रही थी, बावजूद इसके न तो उसके बाल हिल रहे थे, न ही उसके कपड़े कोई हरकत कर रहे थे. देखिए वीडियो...
Internet Attempts To Get To Bottom Of Viral Video In Which Woman Appears Literally Frozen In Time pic.twitter.com/0i8y9oqol6
— Know Your Meme (@knowyourmeme) July 17, 2023
हुआ कुछ यूं...
मूर्ति नुमा शक्ल लिए वो औरत कुछ सेकंड यूं ही खड़ी रहती है, जबकि इस पूरे मंजर को पीछे खड़ा वो शख्स अपने कैमरे में कैद कर रहा था. तभी एकाएक सबकुछ पहले की तरह ही सामान्य हो जाता है. वो महिला पहले की तरह ही चलने लगती है. अब इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लोग अब टाइम ट्रैवल से जोड़ कर देख रहे हैं. साथ ही इसपर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं...
बता दें कि इस वीडियो को शेयर करते हुए, एक यूजर ने लिखा- इस लड़की के न तो कपड़े हिल रहे हैं, न ही इसके बाल... लड़की के साथ सबकुछ भी एकदम थम गया. वहीं एक और अन्य यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते लिखा, कई बार मुझे लगता है कि हम किसी और ही डाइमेंशन में फिसलकर चले जाते हैं.
Source : News Nation Bureau