New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/26/cat-53.jpg)
ट्वीटर यूजर के चेहरे को ढंक लेती थी बिल्ली (Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
एक शख्स ऐसा भी है जिसे रात को नींद में सांस लेने में दिक्कत होती थी. उसने दवा तो नहीं ली लेकिन एक ऐसा काम किया जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
ट्वीटर यूजर के चेहरे को ढंक लेती थी बिल्ली (Twitter)
सोते समय कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है. खास कर दमा के मरीजों को. ऐसे लोग दवा का सहारा लेते हैं. लेकिन एक शख्स ऐसा भी है जिसे रात को नींद में सांस लेने में दिक्कत होती थी. उसने दवा तो नहीं ली लेकिन एक ऐसा काम किया जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. उस व्यक्ति ने अपनी इस दिक्क्त की वजह पता करने के लिए अपने बेड रूम में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए. अगले दिन उसे जो वीडियो मिले वह हैरान करने वाले थे. आइए जानें माजरा क्या है..
ट्विटर यूजर @stluis_htx को रात को नींद में सांस लेने में दिक्कत होती थी. उन्होंने अपने कमरे में कैमरा लगा दिया एक दिन. रिजल्ट हैरान करने वाले थे. दरअसल, रात को उनकी बिल्ली उनकी गर्दन पर आकर सो जाती और जिसके कारण उन्हें सांस लेने में दिक्कत होती. इस पोस्ट को अभी तक ट्विटर 15 लाख लोगों ने पसंद किया है.
“I couldn’t breathe when I slept so I installed a camera” pic.twitter.com/DDhP0OweoW
— Greed (@stluis_htx) July 22, 2019
Same pic.twitter.com/T0dGa0rDhM
— Ⓥ (@hanavmay) July 23, 2019
इसके बाद लोगों के कमेंट्स आने शुरू हो गए. लोग अपने पेट्स के साथ खिंची तस्वीर पोस्ट करने लगे.
I wake up to this most of the time pic.twitter.com/l4qjWuteEh
— Hazel Burris (@HazelBBurris) July 22, 2019
— C A K O R O I (@amsyaralhaziq) July 22, 2019