खौफनाक! समुद्र किनारे जब नजर आया अजीबो-गरीब जीव... डर के बीच सामने आई हकीकत

समुद्र किनारे एक राक्षस नजर आया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोग इस वीडियो के देख बुरी तरह डर गए, मगर फिर इसकी सच्चाई भी सामने आई. जानें...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
demon video

demon-video( Photo Credit : news nation)

...तो पलट गया राक्षस! खबर एक वायरल वीडियो से जुड़ी है, जहां एक महिला के कैमरे ने कुछ ऐसे खौफनाक मंजर कैद किए, जिसे आप कभी देखना नहीं चाहेंगे. इस वीडियो  में महिला समुद्र किनारे सैर कर रही है. तभी उसकी नजर रेत में लिपटे किसी अजीब, मगर डराने वाली चीज पर पड़ती है. काले रंग से सराबोर ये कोई जानवर मालूम हो रहा था. अभी महिला धीरे-धीरे उसके करीब बढ़ ही रही थी, तभी अचानक उस जानवर ने महिला को पलट कर देख लिया...

Advertisment

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. जहां कुछ लोग इसे छलावा करार दे रहे हैं, वहीं कुछ इसे देख बुरी तरह डरे हुए हैं. मगर जब उन्हें इस वीडियो के पीछे की असल सच्चाई मालूम हुई, तो वो हैरत में पड़ गए. दरअसल कुछ रोज पहले 32 साल की टिकटॉकर ब्रैंडा गोंजालेज ने अपने प्रोफाइल पर एक अजीबो-गरीब वीडियो शेयर किया. जहां उन्हें बीच पर सैर करते हुए एक अजीब नजारा देखने को मिला.  

वो राक्षस था...

ब्रैंडा ने देखा कि एक काली परछाई नुमा कोई चीज समुद्र की रेत में लिपटी बैठी है. ब्रैंडा को कुछ समझ नहीं आया, तो उसने उसे करीब से देखने के लिए थोड़ा कैमरा जूम-इन किया, मगर अब भी तस्वीर साफ नहीं थी, लिहाजा जब वो उस चीज के थोड़ा करीब पहुंची, तो दहल गई. असल में वो कोई राक्षस जैसा नजर आ रहा था. ब्रैंडा ने कुछ नहीं बोला, बस सन्नाटे में वीडियो बनाती रही, मगर नामालूम कैसे उस कथित राक्षस को ब्रैंडा की मौजूदगी की भनक लग गई और वो फौरन पलट गया... ये वीडियो बस यहीं तक खत्म हो जाती है.

ये है हकीकत...

इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स में दहशत फैल जाती है. लोग तरह-तरह की बाते बनाने लगते हैं. कोई इसे भ्रम बताता है, तो कोई इसे राक्षस कहता है. इंटरनेट पर पसरे इस खौफ को देख, जल्द ही ब्रैंडा फिर एक पोस्ट करती है. मगर इस बार इस पोस्ट में उस कथिर राक्षस वाले वीडियो की हकीकत बयां थी. टिकटॉकर ब्रैंडा सबको बताती है कि दरअसल वो एक छोटा सा मजाक था. ये वीडियो दरअसल उसके डॉग की थी, जिसका नाम लॉलिता है. ब्रैंडा ने जब उसे समुद्र में भीगा देखा, तो वो बहुत खौफनाक लग रहा था. इसलिए उसने अपने कुत्ते की एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी, जहां से वो वायरल हो गई. बता दें कि इस वीडियो को अबतक लोग मिलियन्स में देख चुके हैं. 

Source : News Nation Bureau

demon video viral demon viral video beach demon video optical illusion demon picture
      
Advertisment