/newsnation/media/post_attachments/images/2024/01/08/34-12-56.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : social media)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है, कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में हैरान कर देने वाले होते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें आप लूप मोड पर देखने को मजबूर हो जाते हैं. जैसे इस वीडियो को देखते ही आप अपना पेट पकड़ लेंगे और कहेंगे कि ये वीडियो वाकई बहुत बढ़िया है. दरअसल, कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो ट्रेंड कर रहा है, जिसमें एक वीडियो क्रिएटर ने एक शानदार गाना तैयार किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. गाना सुनने के बाद कोई भी यही कह सकता है कि ये सच ही है. तो आइए देखते हैं कि इस वायरल वीडियो में क्या है?
वो इंस्टाग्राम वाली बहू
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कॉपी के पन्ने पर एक गाना लिखा हुआ है, जो दो युवतियां मिलकर गा रही है. वीडियो में आप सुन सकते हैं कि "बन्नी मतवाली वो इंस्टाग्राम वाली वो फोन रखे हाथ में, बन्नी रील्स बनाए बात-बात में. सासू बोली बहू पोछा लगा लो, पौछा लगाते रील्स बनाए वो, सास फिसल गई, अरे सास फिसल गई. कमर टूट गई बहू को दे रही है गाली. न्नी मतवाली वो इंस्टाग्राम वाली वो फोन रखे हाथ में, बन्नी रील्स बनाए बात-बात में." वीडियो में आप सुन सकते हैं कि दोनों लड़कियों ने काफी शानदार तरीके से गाना गया है, जो वाकई में सुनने में मजा आ रहा है. आपको ये गाना कैसा लगा ये जरुर बताए.
ये भी पढ़ें- जब दो युवक मेट्रो में करने लगे स्टंट, फिर आगे जो हुआ..देख लोग हो गए हैरान
वीडियो को देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि भारत में कितने प्रतिभाशाली लोग रहते हैं और कितने अद्भुत विचार लिखते हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि मैं अपनी शादी में गाना बजाऊंगा और लोगों को सुनाऊंगी. एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि यह गाना वाकई सुनने लायक है और मैंने इसे अपनी पत्नी को भेजा है. एक यूजर ने लिखा कि मेरी मां भी दिन भर यही करती रहती है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि जो लिखा है वो सच है. वीडियो पर कई यूजर्स ने शानदार कमेंट्स किए हैं.
Source : News Nation Bureau