/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/22/photo-91.jpg)
viral video( Photo Credit : social media)
आज के दौर में मार्केटिंग अहम हो चुकी है. कंपनियां भी सबसे अधिक जोर इसी पर दे रही हैं. ज्यादातर कंपनियां भी इस जुगत में रहती हैं कि एक उत्पाद को प्रभावशाली तरीके से किस तरह से पेश किया जाए ताकि उपभोक्ताओं को उनके प्रोडक्ट याद रहें. इस बीच एक प्लास्टिक कंटेनर विक्रेता का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो अनोखे मार्केटिंग रणनीति को दर्शाता है. IPS अधिकारी दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर फुटेज को पोस्ट किया. क्लिप में एक विक्रेता दो प्लास्टिक के टबों को साथ लेकर जा रहा है. वह उन्हें मोड़ने के साथ जोर-जोर से सड़क पर पटक रहा है. वह इन प्लास्टिक के कंटेनरों पर खूब दबाव डाल रहा है और दावा कर रहा है कि यह बर्तन टूटेगा नहीं. इस दौरान आम राहगीर इसे देखकर हैरान हो रहे हैं.
#Marketing Level - Ultra Pro Max +++ 😅 pic.twitter.com/z3OHnVAJqo
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) February 21, 2023
यहां कुछ टिप्पणियां इस प्रकार हैं
ट्विटर पर इस वीडियो को देखकर कमेंट सेक्शन की बाढ़ आ गई. एक शख्स ने लिखा, "व्हाट अ मार्केटिंग मैनेजर. इंडिया का प्रोडक्ट." एक दूसरे व्यक्ति ने कहा, "यदि आपके पास एक अच्छा उत्पाद है तो यह सबसे अच्छी रणनीति है. वह इसकी यूएसपी को प्रभावी ढंग से प्रदर्शित कर रहा है." एक अन्य पोस्ट में एक ने कमेंट किया, यह टब क्यों नहीं टूटा इसका कारण बताओ. क्या वास्तव में टब इतना मजबूत है या यह सिर्फ एक चाल है?"
Source : News Nation Bureau