Advertisment

एक बुजुर्ग ऐसा भी... जिसको गुफा में रहते बीत गए 20 साल

70 साल के पेंटा पेट्रोविंक (penta petrovic) सर्बिया की एक गुफा में रहने के लिए सिर्फ इसलिए चले गए कि उनकी रिस्तेदारों से मनमुटाव हो गया था. (penta petrovic) को देखते ही देखते 20 साल गुजर गए. अचानक जब वे गुफा से बाहर आकर अपने गांव पहुंचे तो कई अजी

author-image
Sunder Singh
New Update
penta petrovic

penta petrovic( Photo Credit : AFP)

Advertisment

जब लोगों को मनोरंजन के साधनों के बिना यदि एक कमरे में महज 24 घंटे के लिए अकेला छोड़ दिया जाए तो मुश्किल हो जाता 
है. ऐसे में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग 20 सालों तक यारों और रिश्तेदारों से दूर एक गुफा में जीवन बिताए तो आप क्या कहेंगे. जी हां 
ऐसे ही एक शख्स की कहानी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि शख्स जब 20 साल बाद गुफा 
से बाहर आए तो सबके मुंह पर मास्क देखकर अचंभित रह गए. कोरोना(corona) का पता चलने पर बिना देर किए 
वैक्सीन(vaccine) लगवाई...

ये भी पढ़ें: भारत का एक शहर ऐसा भी.. जहां किताब खरीदने के लिए भी लगती है कतार

सोशल डिस्टेसिंग किंग के नाम से फेमस 
दरअसल, 70 साल के पेंटा पेट्रोविंक (penta petrovic) सर्बिया की एक गुफा में रहने के लिए सिर्फ इसलिए चले गए कि 
उनकी रिस्तेदारों से मनमुटाव हो गया था. (penta petrovic) को देखते ही देखते 20 साल गुजर गए. अचानक जब वे गुफा से 
बाहर आकर अपने गांव पहुंचे तो कई अजीबो-गरीब चीज उनको देखने को मिली. दरअसल, (penta petrovic) कोरोना के बारे 
में कुछ नहीं जानते थे. जब उन्होने सभी के मुंह पर मास्क देखा तो अचंभित हो गए. पूछने पर पता चला की कोरोना नामक 
भयानक बीमारी के चलते लोग मास्क लगाने के मजबूर हैं। इसके बाद उन्होने तत्काल वैक्सीन(vaccine) लगवाई. अब लोग 
उन्हे सोशल डिस्टेसिंग किंग के नाम से भी जानने लगे हैं.

लोगों को किया जागरुक
जब (penta petrovic) को पता चला कि कोरोना इतनी भयावह बीमारी है तो उन्होने अन्य लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के 
लिए जागरुक किया. सोशल मीडिया पर इस 70 साल की हिम्मत की खूब तारीफ हो रही है. उन्होने कहा की सभी को कोरोना की 
का टीका लगवाना चाहिए. किसी को भी गलत फहमी में नहीं रहना चाहिए. क्योंकि कोरोना पहाड की गुफा में भी पहुंच सकता है.एएफपी पर छपी 70 साल के बुजुर्ग की कहानी लोगों की प्रेरणा का केन्द्र बनी है. सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट किए जा रहे हैं, ऐसे में जब लोग 1 दिन भी समाज से कटकर नहीं रह सकते. इस दौर में बुजुर्ग के कारनामें की चर्चा हो रही है.

HIGHLIGHTS

  • गुफा से बाहर आकर सबके चेहरे पर मास्क देखकर हुआ अचंभित
  •  कोरोना का पता चलने पर लगवाई वैक्सीन
  •  दुनिया कहने लगी सोसल डिस्टेसिंग किंग

Source : Bhasha/News Nation Bureau

penta petrovic social distensing corona-vaccine living in the cave for 20 years
Advertisment
Advertisment
Advertisment