/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/16/pizza-68.jpg)
This is how dominos serves us fresh Pizza( Photo Credit : Newsnation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
This is how dominos serves us fresh Pizza: वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो को देखने के बाद टेस्टी यम्मी लगने वाले पिज्जा से आप कोसों दूर भागते नजर आएंगे. फेमस पॉपुलर पिज्जा ब्रांड डोमिनोज़ (Domino's Pizza) की कुछ तस्वीरें आ रही हैं.
This is how dominos serves us fresh Pizza( Photo Credit : Newsnation)
This is how dominos serves us fresh Pizza: पिज्जा हर यूथ का फेवरेट फूड है. पार्टी के नाम पर पहला फूड आइटम जो सबसे पहले दिमाग में आता है वह पिज्जा ही है. लेकिन शायद वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो को देखने के बाद टेस्टी यम्मी लगने वाले पिज्जा से आप कोसों दूर भागते नजर आएंगे. फेमस पॉपुलर पिज्जा ब्रांड डोमिनोज़ (Domino's Pizza) की कुछ तस्वीरें आ रही हैं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरहर वायरल हो रही हैं.
आप भी देखिए वायरल तस्वीरें और वीडियो
This is how @dominos_india serves us fresh Pizza! Very disgusted.
— Sahil Karnany (@sahilkarnany) July 24, 2022
Location: Bangalore @fssaiindia @MoHFW_INDIA @mla_sudhakar @mansukhmandviya #foodsafety pic.twitter.com/1geVVy8mP5
दरअसल ये तस्वीरें फेमस पिज्जा ब्रांड डोमिनोज़ (Domino's Pizza) की हैं. वायरल हो रही तस्वीरें सोशल मीडिया ट्विटर पर @sahilkarnany के अकाउंट से शेयर की गई हैं. इन तस्वीरों को दिखाते हुए ट्वीटर यूजर ने कैप्शन भी दिया है, उन्होंने लिखा है कि 'This is how @dominos_india serves us fresh Pizza! Very disgusted' यानि आप देख सकते हैं कि फ्रेश पिज्जा खिलाने का दावा करने वाली डोमिनोज़ इंडिया किस तरह का पिज्जा असल में खिलाती है.
Here is the video of the scene pic.twitter.com/fuWEZd04cm
— Sahil Karnany (@sahilkarnany) August 14, 2022
वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो में देख सकते हैं कि कंपनी ने पिज्जा बेस वाली ट्रे को एक रूम में किस हालत में रखा है. पिज्जा बेस की ट्रे को टॉयलेट की सीट साफ करने वाले ब्रश के ठीक नीचे रखा गया है. सबसे घिनौना तो ये कि इन ट्रे के ऊपर पिज्जा बेस रखें हुए हैं और ब्रश का आगे वाला हिस्सा ही बेस के ठीक ऊपर लटक रहा है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती ये तस्वीरें बैंगलोर से सामने आई हैं.
ये भी पढ़ेंः बारिश के पानी संग गली में घुस आया मगरमच्छ, डर से थर-थर कांपे लोग, वीडियो वायरल
डोमिनोज़ पिज्जा की ये तस्वीरें लगभग पिछले 24 घंटों से ही वायरल हो रही हैं जिसके बाद से कंपनी ने भी समय रहते अपनी सफाई पेश की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी का कहना है वे ग्राहकों की सुविधा के लिए वर्ल्ड क्लास प्रोटोकोल को फॉलो करती है कंपनी ने आश्वशन दिया है कि इस घटना कि वह खुद जांच करेगी.