/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/13/15-87.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
हम सभी के जीवन में कुत्तों की अहम भूमिका होती है. यही कारण है कि आज कई घरों में ये कुत्ते सदस्य के रूप में पाए जाते हैं. आपने देखा होगा कि डॉग लवर्स अपने कुत्तों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं, जो अपने आप में दिल को छू लेने वाले होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप कहेंगे कि ये कुत्ता वाकई कमाल का है. इस कुत्ते की हरकत देखकर आप हैरान रह जाएंगे कि आखिर ये ऐसा कैसे कर पाता है. कुत्ते का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस खबर को भी पढ़ें- दुनिया का सबसे बड़ा समोसा खाने जा रहा है युवक, देखें वीडियो!
कुत्ते की नजर कमाल की है
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कुत्ता गेंद से खेल रहा है. कुत्ते के खेलने का तरीका इतना आसान नहीं है, कुत्ता नदी के किनारे गेंद के साथ अपनी कलाकारी दिखा रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुत्ता बार-बार गेंद को नीचे गिरा रहा है लेकिन अपनी कलाकारी से गेंद को नदी में नहीं गिरने दे रहा है. कुत्तों की इस कलाकारी को देखकर सभी ने कहा कि ये वाकई अद्भुत है. कुत्ते की दृष्टि और समझ की सराहना की जानी चाहिए.
डॉग लवर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि यही कारण है कि हम कुत्तों से प्यार करते हैं. एक कुत्ते प्रेमी ने कहा कि कुत्तों को बस प्रशिक्षित करने की जरूरत है, वे कुछ भी कर सकते हैं. एक यूजर ने लिखा कि कुत्ते हमारे जीवन का आधार हैं, हम उनके बिना नहीं रह सकते. एक यूजर ने लिखा कि कुत्ते कितने प्यारे और प्यारे होते हैं. वीडियो पर कई यूजर्स ने कुत्ते की तारीफ की है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us