New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/07/untitled-design-97-60.jpg)
नल खोलकर प्यास बुझाई( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस कौए को देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि ये अपडेट वर्जन का कौआ है. क्या आपने ऐसा कौआ देखा है?
नल खोलकर प्यास बुझाई( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
क्या आप हर रोज सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो देखते रहते हैं? अगर हां, तो हम आपके लिए एक शानदार वीडियो लेकर आए हैं, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा और हां, यह वीडियो आपको कुछ सेकंड के लिए हंसने पर मजबूर कर देगा. ये वीडियो वाकई मजेदार है. क्या आपको वो कौवे की कहानी याद है, जब उसे प्यास लगती है तो उसे एक मटका दिखा देता है लेकिन मटेक में पानी कम होता है. कुछ देर बाद वह अपना दिमाग लगाता है. कौआ उस घड़े में कंकड़ डालकर पानी ऊपर लाता है और अपनी प्यास बुझाता है. जहां तक हमे लगता है कौवे की ये कहानी लगभग लोगों ने सुनी होगी. जी हां, ये वीडियो भी कौवे से ही जुड़ा है, लेकिन इस बार मटका नहीं बल्कि नल है.
जिस कौए ने घडे़ में कंकड़ पत्थर डाले थे उसका "पोता"🤣🤪 pic.twitter.com/MeafwX812o
— Hasna Zaroori Hai 🇮🇳 (@HasnaZarooriHai) August 6, 2023
इस खबर को भी पढ़ें- 'बॉस, मैंने पी रखी है...' जब पूर्व कर्मचारी ने रात 2 बजे मैनेजर को भेजा अजीबोगरीब मैसेज!
अपडेट वर्जन का ये कौआ
ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कौआ नल के ऊपर आकर बैठ जाता है. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसे काफी प्यास लगी है. नल के ऊपर बैठते ही कौआ नल खोलने लगता है और फिर पानी पीने लगता है. कौआ पानी पीकर अपनी प्यास बुझाता है. वाकई ये वीडियो अपने आप में हैरान करने वाला होता है.
Jab woh foreign gaya tabh pic.twitter.com/rHKU07doYW
— Kungfu Pande 🇮🇳 (Parody) (@pb3060) August 7, 2023
ये भी समझदार हो गए हैं
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को को पोस्ट करते हुए लिखा, जिस कौए ने घंड़े में कंकड़ पत्थर डाले ते उसका 'पोता'. वीडियो का कैप्शन इतना शानदार है कि इस पर मजेदार रिप्लाई भी दिए जा रहे हैं. कुछ लोगों ने कौवों के और भी वीडियो शेयर किए हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले हैं. वहीं वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि समय के साथ कौवे और जानवर भी समझदार हो गए हैं.
Aur ye iska betahttps://t.co/l9r1ic6WkS
— Kuldeep 🧲 (@kuldeep_BigWin) August 6, 2023
Source : News Nation Bureau