हमर के अंदर है आलीशान बंगला, फैसिलिटी इतना कि देख हैरान रह जाएंगे आप

सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हमर है. इस गाड़ी को देख हैरान हो जाएंगे.

सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हमर है. इस गाड़ी को देख हैरान हो जाएंगे.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral hummer trending video

हमर कार का वीडियो वायरल( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)

कुछ दिन पहले सऊदी अरब के शेख की कार का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था. यह कार किसी आम कार की तरह नहीं थी, बल्कि कहा जा सकता है कि यह कारों का बाप था. जी हां, जिस कार का वीडियो वायरल हो रहा था. उस कार का नाम हम्मर था. यह हमर गाड़ी किसी घर से कम नहीं है. हमर इतनी ऊंची कार है कि इस चढ़ने के लिए पहले दरवाजे खोजने पड़ सकते हैं. आज हम आपको हमर कार का इनसाइड वीडियो दिखाने जा रहे हैं जो अपने आप में आकर्षक है. 

Advertisment

हमर के अदंर का नजारा
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हमर का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक कार में बैठी लड़की को कार के बाहर से हैलो कहता है. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये हमर कितनी लंबी और ऊंची है. युवक हम्मर की ओर आगे बढ़ता है और वीडियो में आप देख सकते हैं कि गाड़ी के नीचे से एक सीढ़ी है, जिसके जरिए गाड़ी के अंदर प्रवेश किया जा सकता है.

युवक सीढ़ी के जरिए कार के अंदर चला जाता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कार के अंदर का नजारा देखकर आप बिल्कुल भी नहीं कह सकते कि ये कार के अंदर का नजारा है. अंदर सोफा और टेबल नजर आ रहे हैं. वही लड़की युवक को दिखाती है कि गाड़ी यहां से चलानी है. ड्राइविंग एरिया को देखकर ऐसा लगता है कि यह बिल्कुल भी आम कार की तरह नहीं है.

हमर को देख हक्के बक्के लोग
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि यार, तुम wtf जैसे सबसे सस्ते इंटीरियर डिज़ाइन के साथ दुनिया की सबसे बड़ी हमर बना रहे हो? एक यूजर ने लिखा कि क्या वे दुनिया के अंत के लिए कार बना रहे हैं? एक यूजर ने लिखा कि तो आप नीचे वाली सीढ़ी का उपयोग करके चढ़ते हैं, है ना? तब के लिए दरवाजे क्या हैं? एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये कार नहीं कारों का बाप है. एक यूजर ने लिखा हम तो सपने भी नहीं देख सकते हैं क्योंकि हमे सपने देखने के लिए पैसे देने पड़ सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

Video viral on Social-Media Viral News Viral Video
Advertisment