/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/14/untitled-design-62-44.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
हमें सड़कों पर चलते समय सावधान रहना होता ताकि कोई घटना न हो. हम में से कई लोग ऐसा करते भी हैं, लेकिन जब किस्मत ही खराब हो तो हम क्या कर सकते हैं. हम आपके साथ एक वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिससे पता चलता है कि सावधानी बरतने के बाद भी घटना हो जाती है. ऐसी घटनाओं को हम केवल अशुभ संयोग ही मान सकते हैं. इस वायरल वीडियो में युवक की इत्तेफाक खराब समय था, इसलिए युवक के साथ हादसा हो गया.
इस खबर को पढ़ें- अचानक हुआ चमत्कार! कब्र में दफनाए जाने से पहले ज़िंदा हो उठी महिला
वीडियो हैरान कर देगा?
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक सड़क के किनारे खड़ा है. वीडियो देखने से लग रहा है कि युवक किसी घर के सामने खड़ा है और कुछ सामान देना है, लेकिन युवक को पता नहीं है कि उसके साथ एक हादसा होने वाला है, जो अपने आप में हैरान करने वाला होगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर जा रहा एक ट्रक पेड़ से टकरा जाता है, जिसके बाद ट्रक हवा में उड़कर युवक को टक्कर मार देता है. यह देखकर युवक हैरान हो जाता है कि मेरे साथ क्या हो गया है?
— Out of Context Human Race (@NoContextHumans) June 13, 2023
दुनिया का सबसे खुशनसीब इंसान
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अब तक 7 मिलियन लोग देख चुके हैं. वही वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अंत में ऐसा लगता है कि वह अभी पढ़ ही रहा था कि तभी उसके साथ एक हादसा हो गया. एक यूजर ने लिखा कि भाई दिन तो ठीक था, तेरी जान बच गई. एक यूजर ने लिखा कि एड्रेनालाईन कम होने पर उन्हें यह महसूस होने लगेगा. एक यूजर ने लिखा कि वह दुनिया के सबसे खुशनसीब इंसान हैं. एक यूजर ने लिखा कि वाकई में बहुत अच्छा वीडियो था लेकिन ये अच्छी बात है कि युवक की जान बच गई.
Source : News Nation Bureau