बाघिन ने अपने बच्चों को मुड़ कर देखा और सोशल मीडिया हो गया इसका दीवाना

बहुत ही प्यारा वीडियो ये अपने आप में लग रहा है. इस पोस्ट पर लोगों के कमेंट भी आए हैं. 

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
The tigress looked at her children

The tigress looked at her children ( Photo Credit : Twitter)

जंगल में हमें कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिनको देख कर चौंक जाते हैं. लगता है ये जानवर किसी इंसान से कम नहीं हैं. और ये सच भी है जैसे हम सभी अपने बड़ों से सीखते हैं वैसे ही ये जानवर अपने बड़ों से सीखते हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर आईएएस ऑफिसर सुप्रिया साहू ने एक वीडियो पोस्ट की है. जिसमें एक बाघिन आगे जा रही है और उसके बच्चे पीछे-पीछे आ रहे हैं. वीडियो बहुत ही प्यारा है. वीडियो देख कर ऐसा लगता है कि मानो बच्चे अपनी मां का कहना मान रहे हैं. इस बाघिन के पीछे तीन बच्चे चल रहे हैं. बच्चे कहीं चले ना जाएं इसके लिए बाघिन पीछे मुड़ कर देखती है. और बच्चे अपनी माँ को देख कर फिर चलना शुरू कर देते हैं. आप भी जरा पहले इस वीडियो को देखिए. जंगल में ऐसे मूवमेंट कई बार देखने को मिलते हैं. साथ ही जैसे ही ये पोस्ट की जाती हैं वैसे ही ये वायरल हो जाती हैं.

Advertisment

बहुत ही प्यारा वीडियो ये अपने आप में लग रहा है. इस पोस्ट पर लोगों के कमेंट भी आए हैं. 

आपको बताते चलें कि ये वीडियो वायरल हो चुका है. इसे अभी तक 30 हज़ार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. 

Source : News Nation Bureau

tiger Gheeri dam Nilgiris tiger cubs Social Media Viral
      
Advertisment