New Update
The tigress looked at her children ( Photo Credit : Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
The tigress looked at her children ( Photo Credit : Twitter)
जंगल में हमें कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिनको देख कर चौंक जाते हैं. लगता है ये जानवर किसी इंसान से कम नहीं हैं. और ये सच भी है जैसे हम सभी अपने बड़ों से सीखते हैं वैसे ही ये जानवर अपने बड़ों से सीखते हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर आईएएस ऑफिसर सुप्रिया साहू ने एक वीडियो पोस्ट की है. जिसमें एक बाघिन आगे जा रही है और उसके बच्चे पीछे-पीछे आ रहे हैं. वीडियो बहुत ही प्यारा है. वीडियो देख कर ऐसा लगता है कि मानो बच्चे अपनी मां का कहना मान रहे हैं. इस बाघिन के पीछे तीन बच्चे चल रहे हैं. बच्चे कहीं चले ना जाएं इसके लिए बाघिन पीछे मुड़ कर देखती है. और बच्चे अपनी माँ को देख कर फिर चलना शुरू कर देते हैं. आप भी जरा पहले इस वीडियो को देखिए. जंगल में ऐसे मूवमेंट कई बार देखने को मिलते हैं. साथ ही जैसे ही ये पोस्ट की जाती हैं वैसे ही ये वायरल हो जाती हैं.
Tiger Country - looks like a mother teaching her three teenage kids 😊 look at the discipline and the way she checks on them
Seen near Geddai Dam #Nilgiris #Tiger #wildlife vc-shared by a friend pic.twitter.com/se5mIwaP4i
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) December 1, 2021
बहुत ही प्यारा वीडियो ये अपने आप में लग रहा है. इस पोस्ट पर लोगों के कमेंट भी आए हैं.
Beautiful shot taken , excellent looking with beautiful of nature & disciplined of tigers family members. 🙏
— DR SMAR (@DRSMARIZVI) December 1, 2021
These kids know their mom means business so better to behave 🤣
— Sk (@sk_bablo) December 1, 2021
आपको बताते चलें कि ये वीडियो वायरल हो चुका है. इसे अभी तक 30 हज़ार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं.
Source : News Nation Bureau