/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/29/muslim-34.jpg)
सांप से जब डर गई महिला तो मुर्गी ने ऐसे दिखाई बहादुरी( Photo Credit : ट्विटर)
सोशल मीडिया पर सांप और मुर्गी की भिड़त का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सांप को जब एक इंसान नहीं भगाया पाया तो मुर्गी ने ये काम करके दिखा दिया. लोग इस वीडियो को देखकर मुर्गी की खूब तारीफ कर रहे हैं. ये मुर्गी अपने परिवार के लिए सांप से भी लड़ गई. यह वीडियो ट्विटर पर @ViralHog ने शेयर किया. 27 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक काला सांप (ब्लैक रेसर स्नेक) मुर्गियों के बाड़े में बैठा हुआ है. वो कुंडली मारकर वहां बैठा है. तभी बाड़े की मालकिन वहां आती है और एक डंडे की सहायता से उसे वहां से भगाने की कोशिश करती है.
लेकिन सांप बाड़े से नीचे गिर जाता है और महिला बेहद डर जाती है. लेकिन वहां मौजूद मुर्गी उस सांप की पूंछ पकड़ लेती है. महिला बार-बार मुर्गी जिसका नाम ‘मम्मा चिकन’ उसे रोकने की कोशिश करती है. लेकिन मम्मा चिकन नहीं रुकती. वो तब तक सांप पर अटैक करती है जबतक खतरनाक सांप वहां से फरार नहीं हो जाता. आप भी इस वीडियो को देखिए.
This brave chicken managed to successfully chase off a black racer snake! 😲🐍🐔#viralhog#snake#chickens#brave#standyourground#Georgiapic.twitter.com/9zKG5IInWM
— ViralHog (@ViralHog) August 25, 2021
लोग इस मुर्गी की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो को तेजी से शेयर और लाइक किया जा रहा है.हालांकि यह वीडियो कहा कि है इसके बारे में पता नहीं चल पाया है.
Source : News Nation Bureau