logo-image

जब एक कुत्ते ने दी तेंदुए को मात.. दूम दबाकर भागना पड़ा

राजस्थान के उदयपुर में मोहन सिंह के घर के बाहर हुई पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई. मोहन सिंह बताते हैं कि रात में करीब 11 बजे तेंदुआ आय़ा और घर के बाहर बैठे कुत्ते पर हमला बोल दिया. कुत्ते की आवाज सुनकर मै खिड़की पर पहुंचा और जोर-जोर से चिल्लाने लगा.

Updated on: 14 Aug 2021, 06:21 PM

highlights

  • तेंदुआ कुत्ते का शिकार करने पहुंचा था 
  • कुत्ते बहादुरी दिखाते हुए नोच डाला मुंह
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तश्वीर 

New delhi:

वैसे तो तेंदुए (leopard) के बारे में बताया जाता है वह बहुत ही शर्मीला जानवर होता है. गांव बस्तियों से वह दूर ही रहता है. लेकिन कभी-कभी रिहायसी इलाकों में भटक कर आ 
ही जाता है. ऐसा ही एक वाकया राजस्थान में देखने को मिला जहां भोजन की तलाश में रिहायसी इलाके में पहुंचे तेंदुए को कुत्ते (dog) का सामना करना पड़ा. जैसे ही तेंदुए ने 
गुर्राते हुए कुत्ते पर झपट्टा मारा. कुत्ते ने जवाबी हमले में उसका मुंह नोच डाला. जिसके बाद तेंदुए को दूम दबाकर भागना पड़ा.

ये भी पढें: एक बुजुर्ग ऐसा भी... जिसको गुफा में रहते बीत गए 20 साल

दरअसल, राजस्थान के उदयपुर में मोहन सिंह के घर के बाहर हुई पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई. मोहन सिंह बताते हैं कि रात में करीब 11 बजे तेंदुआ आय़ा और घर के बाहर बैठे 
कुत्ते पर हमला बोल दिया. कुत्ते की आवाज सुनकर मै खिड़की पर पहुंचा और जोर-जोर से चिल्लाने लगा. कुत्ते ने भी पूरी बाहदुरी दिखाते हुए तेंदुए का मुंह नोच डाला. शोर सुनने के 
बाद तेंदुआ जंगल की और भाग गया. लगभग तीन मिनट की क्लिप में पूरा वाकया कैद हो गया.  तेंदुए व कुत्ते की फाइट की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है ..

 


क्लिप हुई वायरल
लगभग की तीन मिनट की वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे घर के बाहर बैठे कुत्ते पर तेंदुए ने हमला किया. साथ ही कैसे कुत्ते ने बचाव करते हुए उसके मुंह पर झप्ट्टा 
मारा. इसके बाद मोहन सिंह के चिल्लाने की आवाज सुनकर जंगल की ओर भाग निकला. क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. साथ ही लोग कमेंट में कुत्ते की बाहदुरी 
की जमकर तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया के माध्यम फेसबुक, इंस्टा पर पूरी क्लिप वायल हो रही है. जिसे देखकर लोग कुत्ते की बहादुरी के किस्से गढ रहे हैं. कुत्ते ने जिस बहादुरी से तेंदुए को मुंहतोड जवाब दिया है,, वास्तव में काबिले तारीफ है. मोहन सिंह ने बताया कि वह कुत्ता अक्सर उनके घर के बाहर ही सोता है. शायद यदि मुझे उठने में देर हो जाती तो तेंदुआ कुत्ते को नुकसान पहुंचा सकता था.