New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/23/bhukamp-12.jpg)
सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : social media)
कहते हैं किसी भी अनहोनी के बारे में जानवरों को आभास हो जाता है. खासकर बिल्ली को आने वाले खतरे के बारे में पता चल जाता है. इसी कहावत को साकार करती एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसे देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे.. क्योंकि बिल्ली का टैलेंट ही इतना उम्दा है. वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो को देखकर आप भी बिल्ली के फैन हो जाएंगे. क्योंकि बिल्ली का कारनामा इतना साधारण नहीं है. वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है. साथ ही लाइक्स का सिलसिला भी तेजी से आगे बढ़ रहा है. यूजर्स सोशल मीडिया पर बहुत ही फनी और मजेदार कमेंट्स साझा कर रहे हैं.
दरअसल, इस वीडियो को (Brodie Lancaster) के अकाउंट से शेयर किया गया है..वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में पढ़ा जा सकता है, कोई मज़ाक नहीं, भूकंप तब शुरू हुआ जब मैं फ्लॉपी फिश टॉय के साथ खेलते हुए शूट कर रहा था. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैरल नामक एक व्हाइट बिल्ली हिलती हुई खिलौना मछली के साथ खेल रही है, वह जैसे ही भूकंप को महसूस करती है, तभी वो अचानक अलर्ट हो जाती है और खेल को तभी वहीं रोककर वहां से भाग जाती है. बिल्ली की मालकिन ने कहा कि जैसे ही उनकी बिल्ली शांत हुई उसके कुछ सेकंड के बाद ही उन्होंने भूकंप के झटके महसूस किए. यह घटना ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न की बताई जा रही है..
Not a joke: the earthquake started as I was filming Carol playing with her new floppy fish toy. You can see her notice something’s happening here before I do. I am a dumb woman who thought for a sec *this toy was making the floor shake*. pic.twitter.com/Z3BTPEN0Pl
— Brodie Lancaster (@brodielancaster) September 21, 2021
सोशल मीडिया पर यूजर्स इस बात को लेकर चौंक रहे हैं कि आखिर बिल्ली को भूकंप के सबसे छोटे झटके कैसे महसूस हुए? दूसरे यूजर ने रिएक्ट करते हुए कमेंट किया. एक यूजर ने लिखा है कि बिल्ली तो अंतर्रयामी हो गई. इनके अलावा भी कई अन्य लोगों वीडियो देखकर अपने-अपने अंदाज में रिएक्शन्स साझा किए हैं..वीडियो को अब तक तकरीबन 3 हजार बार देखा जा चुका है. साथ ही लाइक्स की संख्या भी हजारों में है.
HIGHLIGHTS