Bull Attack (Photo Credit: Twitter)
New Delhi:
Bull Attack Video: कई बार सड़क पर घूमते आवारा सांड़ लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर देते हैं, कई बार तो सांड़ के हमले में लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. ऐसे वीडियो आए दिन सोशल मीडिया में वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो फिर से सोशल मीडिया में सामने आया है. जहां रामलीला मेले के दौरान एक सांड़ अंदर घुस आया. उसके बाद सांड़ ने मेले में जो तांडव मचाया वह देखकर आप हैरान रह जाएंगे. ये वीडियो उत्तर प्रदेश के हापुड़ का बताया जा रहा है. जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मेले झूलों के नीचे से एक सांड़ अंदर घुस आता है भीड़ के बीच पहुंच जाता है.
ये भी पढ़ें: Video: आंधी में उड़कर पड़ोसी की छत पर गिरा टिन शेड, बाल-बाल बची शख्स की जान
इस दौरान वह एक एक बच्चे और एक महिला पर हमला कर देता है. सांड़ को देखकर वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगते हैं. हालांकि लोगों ने किसी तरह से बच्चे को सांड़ से बचा लिया. काफी कोशिश करने के बाद सांड़ को काबू में किया गया. उसके बाद सांड़ को गौशाला भेजा गया. ये वीडियो बीते रविवार का है. बताया जा रहा है कि छुट्टी का दिन होने की वजह से मेले में भारी भीड़ थी. तभी सांड़ मेले में घुस आया.
हापुड़ में रामलीला में घुसा आवारा सांड,
— Mohammad Imran (@ImranTG1) October 23, 2023
रामलीला मेले में सांड ने मचाया तांडव,
एक बच्चे सहित महिला पर किया हमला,
सांड के हमले से रामलीला मेले में भगदड़, pic.twitter.com/3D9FlEoEUw
लाउडस्पीकरों की आवाज से भड़का सांड़
बताया जा रहा है कि मेले में लगे लाउडस्पीकरों की आवाज सुनकर सांड भड़क गया और इधर से उधर भागने लगा. उसके बाद सांड़ ने ऐसा उत्पात मचाया कि लोग अपनी-अपनी जान बचाकर भागने लगे. वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सांड़ के उत्पात से बचने के लिए लोग इधर उधर भाग रहे हैं. इस घटना का वीडियो मेले में मौजूद किसी शख्स ने बना लिया और उसके बाद इसे सोशल मीडिया में शेयर कर दिया. जहां से वह तेजी से वायरल होने लगा. बताया जा रहा है कि इस घटना में किसी को ज्यादा चोटें नहीं आईं. सूचना मिलते ही नगर पालिका और पशु विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और उन्होंने सांड़ को पकड़कर गौशाला भेज दिया.
ये भी पढ़ें: Video: युवकों ने कर दी अजगर को शराब पिलाने की गलती, वीडियो में देखें फिर हुआ क्या