New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/26/harish-99.jpg)
VIRAL : पढ़ने के लिए रोज पहाड़ पर चढ़ता है लड़का, सहवाग ने किया ट्वीट ( Photo Credit : Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
VIRAL : पढ़ने के लिए रोज पहाड़ पर चढ़ता है लड़का, सहवाग ने किया ट्वीट ( Photo Credit : Twitter)
सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों राजस्थान (Rajasthan) के एक लड़के की फोटो वायरल (Viral Photo) हो रहा है. भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virendra sehwag) ने लड़के की फोटो को ट्वीट (Tweet) किया था, जिसके बाद से यह वायरल हो गया. वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, राजस्थान (Rajastan) के बाड़मेर (Barmer) का रहने वाला हरीश नाम का यह लड़का गांव में ठीक से नेटवर्क न आने के चलते हर दिन पहाड़ पर चढ़ता है ताकि इंटरनेट का उपयोग करके वह ऑनलाइन क्लास कर सके. हरीश हर सुबह 8 बजे पहाड़ चढ़ता है और क्लास खत्म होने के बाद दोपहर 2 बजे घर लौटता है.
Ayoung boy called Harish from Barmer in Rajasthan climbs a mountain every day in order to get internet access so that he can attend online classes. He climbs at 8 am and returns home at 2pm after the class ends. Admire his dedication and would want to help him. pic.twitter.com/iZ8WlBBgSP
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 24, 2020
वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट के बाद इस लड़के की तस्वीर काफी वायरल हो रही है. इस फोटो को अब तक 8 हजार से ज्यादा रिट्वीट और 80 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. तस्वीर पर लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.
दरअसल, तस्वीर में लड़के की जिजीविषा दिखती है. पढ़ाई करने के लिए वह कई फीट ऊंचा पहाड़ चढ़ता है और वीराने में पढ़ाई करता है. लड़के के गांव में नेटवर्क न होने के कारण उसे इतनी मेहनत करनी पड़ती है. हम सभी को दुआ करनी चाहिए कि इतने मेहनती लड़के का भविष्य अच्छा हो.
Source : News Nation Bureau