New Update
Bunny chewing articles ( Photo Credit : Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Bunny chewing articles ( Photo Credit : Twitter)
खरगोश आपके घर में पाए जाने वाले सबसे प्यारे पालतू जानवरों में से एक है. हालांकि उन्हें निगरानी में रखना और बहुत सावधानी बरतना काफी महत्वपूर्ण है. थोड़ी सी लापरवाही बरतने पर ये खरगोश आपके कीमती सामान भी चबा सकते हैं. ब्रिटेन के डर्बी की रहने वाली सारा हॉलिंग के साथ भी ऐसा हुआ कि वह भी खरगोश की हरकत से स्तब्ध हैं. सारा हॉलिंग के पास छह महीने की बिंक्स नाम की बनी है. मिरर की खबर के मुताबिक, यूके की रहने वाली इस महिला ने बताया कि उसका पालतू खरगोश उसके 2000 डॉलर यानी 2 लाख रुपये का सामान खा चुका है.
यह भी पढ़ें : भारतीय डॉक्टर ने किया था रिजवान का इलाज, पाक बल्लेबाज के जज्बे को लेकर कही यह बात
एक दिन 35 वर्षीय सारा हॉलिंग जो पेशे से एक एयर होस्टेस है जो बिंक्स को पिंजरे में बंद करना भूल गई. बाद में उसने देखा कि उसके पालतू खरगोश ने उसके महंगे डिज़ाइनर बैग और महंगे जूते का चबा कर पूरी तरह नष्ट कर दिया है. बिंक्स ने जिन वस्तुओं को चबाया उनमें अलेक्जेंडर मैक्वीन का शूज और लुई वीटन का हैंडबैग था जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये थी. एयर होस्टेस ने कि यह पूरी तरह बुरे सपने जैसा है. वह बहुत छोटा और प्यारा दिखता है, लेकिन उसे भी पता नहीं था कि वह इतना विनाशकारी हो सकता है. फिर भी, मैं उसे प्यार करता हूं.
हॉलिंग ने कहा कि वह अब महंगा सामान खरीदने के बारे में भी नहीं सोचती क्योंकि वह जानती है कि यह सब बिंक्स के लिए भोजन बन जाएगा. बिंक्स की इस हरकत के बाद हॉलिंग अब एक वॉक-इन अलमारी बना रही है, जो हर समय उसमें बंद रहेगी ताकि बिंक्स हॉलिंग के अधिक महंगे कपड़ों को नहीं चबा सके.
HIGHLIGHTS