Advertisment

किस.. गोद में उठाया और फिर.. टीचर और छात्र के रोमांटिक फोटोशूट पर बवाल

शिक्षिका पर नाबालिग छात्र के साथ अनुचित व्यवहार का आरोप है. मामले में अबतक मिली जानकारी के अनुसार, ये तस्वीरें कर्नाटक के चिंतामणि तालुक के मुरुगमल्ला गांव में एसएसएलसी के एक सरकारी हाई स्कूल की है.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
Viral_video

Viral_video( Photo Credit : social media)

Advertisment

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक शिक्षिका और नाबालिग छात्र का रोमांटिक फोटोशूट वायरल हो रहा है... इस फोटोशूट में शिक्षिका अपने छात्र के साथ रोमांटिक पोज देती नजर आ रही है, कुर्ता और जींस पहने छात्रा वायरल तस्वीरों में शिक्षिका को चुंबन देते, साड़ी खींचते और विभिन्न अंतरंग कृत्य करते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों ने अब सोशल मीडिया पर जबरदस्त बवाल पैदा कर दिया है. बता दें कि फोटोशूट के वायरल होने के बाद, अब छात्र के माता-पिता शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. 

गौरतलब है कि, शिक्षिका पर नाबालिग छात्र के साथ अनुचित व्यवहार का आरोप है. मामले में अबतक मिली जानकारी के अनुसार, ये तस्वीरें कर्नाटक के चिंतामणि तालुक के मुरुगमल्ला गांव में एसएसएलसी के एक सरकारी हाई स्कूल की है, जहां प्रधानाध्यापिका छात्रों के साथ, एक शैक्षिक अध्ययन दौरे पर थी. जहां उन्होंने अपने ही एक छात्र के साथ इस तरह की तस्वीरें खींच वाई.

बता दें कि इस रोमांटिक फोटोशूट के वायरल होने के बाद, छात्र के माता-पिता ने भी इसपर हैरानी व्यक्त की है. उन्होंने फौरन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) के पास, स्कूल की प्रधानाध्यापिका के खिलाफ मामले की शिकायत दर्ज करवाई है. साथ ही मामले में व्यापक जांच का आग्रह भी किया है. 

Source : News Nation Bureau

alleged misconduct Karnataka teacher romantic photoshoot romantic photoshoot
Advertisment
Advertisment
Advertisment