/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/19/mobile-game-63.jpg)
tiktok videos( Photo Credit : social media )
देश में भले ही टिकटॉक बंद हो चुका है, मगर दुनिया के कई देशों में ये अभी भी लोकप्रिय है. युवाओं के बीच इसका नशा अभी भी कायम है. हालात ये हैं कि लाइक्स पाने के लिए उपभोक्त किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाता है. ऐसा ही एक मामला पोर्टलैंड में सामने आया है. यहां पर एक टीचर को ये नशा इस कदर से चढ़ा कि वह अपने छात्रों को वीडियो देखने का दबाव डालने लगी. वहीं छात्रों से इन वीडियों को शेयर करने के लिए भी कहती. वह बच्चों को अश्लील फोटो दिखाया करती थी. अपनी पोस्ट को लाइक और शेयर करने के लिए कहती थी. हालांकि मामला सामने आने के बाद स्कूल प्रशासन ने उसे बर्खास्त कर दिया.
मामला तब सामने आया जब कक्षा छह में पढ़ने वाली एक बच्ची ने अपने पिता को पूरा मामला बताया. उसने कहा कि उसी शिक्षिका लिडिया लमेरे सभी छात्रों को अपनी फोटो दिखाती हैं. इसमें वह अर्ध नग्न अवस्था में रहती थी. कभी छोटे कपड़ों में तो कभी तौलिया पहने वह तस्वीरों में नजर आती है. यही नहीं स्कूल में पोज देकर अपनी फोटो भी खिंचवाती है. बच्ची के पिता ने बताया कि यह बात सुनकर वह बहुत परेशान हुआ. यह एक तरह का वायलेंस है. इस तरह से बच्चों को टॉर्चर किया जा रहा है. सभी छात्र टीचर के डर से देर रात वीडियों एक्सेस करते थे और उसे शेयर किया करते थे.
लमेरे पैदाशी पुरुष थे
लमेरे के टिकटॉक पेज पर बहुत कम वीडियो हैं. सभी को प्राइवेट कर दिया है. लमेरे का कहना है कि उन्हें खुशी है कि बिना छुपाए एक अच्छा जीवन जीया है. लमेरे पैदाशी पुरुष थे, मगर हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी से उन्होंने अपना लिंग बदल डाला. वे अब एक स्त्री बन गए हैं.
Source : News Nation Bureau