हम सभी के जीवन में शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान होता है. अगर आज हम किसी बड़े मुकाम पर पहुंचे हैं तो इसमें सबसे बड़ी भूमिका हमारे शिक्षकों की है. वे हम सभी के लिए मार्गदर्शक की तरह होते हैं, जो हमें सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं. आप सोच रहे होंगे कि आज हम शिक्षक के बारे में बात क्यों कर रहे हैं? तो चलिए हम आपको बताते हैं. सभी के जीवन में कुछ अच्छे शिक्षक मिल ही जाते हैं और कुछ शैतान शिक्षक भी मिल जाते हैं तो शिक्षक के नाम पर कलंक बन जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही टीचर का वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जो टीचर कम शैतान ज्यादा लग रहा है. वीडियो देखने के बाद आपको गुस्सा आ सकता है.
इस खबर को भी पढ़ें- खिड़की बनी जीने की आखिरी उम्मीद, फरिश्तों ने ऐसे बचाई बुजुर्ग की जान
टीचर नहीं ये तो शैतान है
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो बिहार का है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक एक बच्चे को मार रहा है. वीडियो को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये एक टीचर है, जो बच्चे को मार रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि टीचर बच्चे को हैवानों की तरह पीट रहा है. वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा रो रहा है. वह अपने टीचर से कह रहा है कि मत मारो. लेकिन टीचर शैतान की तरह पिटाई कर रहा है. वह पहले बड़े डंडे से मारता है, फिर यहीं नहीं रुकता, हाथ-पैर से मारता है. अब सवाल यह है कि शिक्षक को मारने का अधिकार किसने दिया? क्या वाकई पढ़ाने का यही तरीका है? अगर यह पढ़ाने का तरीका है तो ऐसे में कोई अभिभावाक अपने बच्चों को पढ़ने के लिए नहीं भेजेंगे.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
अब सवाल यह है कि शिक्षक को मारने का अधिकार किसने दिया? क्या वाकई पढ़ाने का यही तरीका है? अगर यह पढ़ाने का तरीका है तो ऐसे में कोई अभिभावाक अपने बच्चों को पढ़ने के लिए नहीं भेजेंगे. ये वीडियो कई सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो बिहार का बताया जा रहा है. हालांकि हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते कि ये वीडियो कहां का है. हमने ये खबर वीडियो के आधार पर बनाई है.
Source : News Nation Bureau