/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/04/R-R-34-u-14-34-R-u-u-34-11-92.jpg)
जयपुर में विदेशी महिला के साथ टैक्सी ड्राइवर की करतूत( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
अतिथि देवो भव: अर्थात अतिथि भगवान के समान होता है. ये कहावत भारत के डीएनए में फिट बैठती है. इसमें कोई संदेह नहीं कि हम अपने घर या देश में आने वाले लोगों का अनादर नहीं करते हैं. हम उनका समान करते हैं. यही भारत की पहचान भी है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस छवि को धूमिल करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. हालांकि ऐसे लोग हर जगह मिल जायेंगे. ऐसा नहीं है कि सिर्फ भारत में ही, दूसरे देशों में भी ऐसे लोग पाए जाते हैं, जो अपने मेहमानों के साथ ऐसा व्यवहार करते, बल्कि उनके साथ बत्तमीजी करते हैं. हम आपके साथ एक वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसमें एक युवक ने विदेशी महिला से छेड़छाड़ की.
इस खबर को भी पढ़ें- 'पॉवर बैंक चार्ज कर ले बस में मजे लेंगे'... कावड़िया यात्रियों का मेट्रो के अंदर डांस करते हुए वीडियो हुआ वायरल
ट्रैक्सी ड्राइवर ने विदेशी के साथ की छेड़छाड़
ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह जयपुर का है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक टैक्सी ड्राइवर शख्स एक विदेशी महिला के साथ छेड़खानी कर रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उसने महिला का हाथ पकड़ रखा है. वह बत्तमीजी से महिला के साथ बात भी कर रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है.
इन जैसे दुष्टों के लिए मां, बहिन और बेटी एक जैसी होती है,यह विदेशी मेहमान की जिम्मेदारी और सम्मान क्या समझेंगे।#Jaipur में यह जो हुआ उससे #Rajasthan ही नहीं पूरा #Hindustan शर्मसार हुआ है। इससे पहले #दिल्ली में शर्मसार हुआ था भारत।
ये कभी नहीं सुधरेंगे। pic.twitter.com/GqA46LiGvQ— Sujeet Swami️ (@shibbu87) July 4, 2023
ऐसे लोगों का इलाज क्या है?
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. यह वीडियो कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल है. जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं उसे एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि ऐसे दरिंदों के लिए मां, बहन और बेटी एक समान हैं, ये विदेशी मेहमानों की जिम्मेदारी और सम्मान क्या समझेंगे? जयपुर में जो हुआ उससे राजस्थान ही नहीं पूरा भारत शर्मसार है. इससे पहले दिल्ली में भारत को शर्मसार होना पड़ा था. यह कभी नहीं सुधरेंगे.
Source : News Nation Bureau