logo-image

छोटी बच्ची ने 58 मिनट में 46 अलग-अलग पकवान बनाए, वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज

कहीं तो लोगों को मैगी और चाय तक ठीक से बनाने नहीं आते और कहीं छोटी बच्चियां कुकिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रहीं हैं.

Updated on: 16 Dec 2020, 04:12 PM

चेन्नई:

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लगाया गया. ऐसे में घर पर रह कर लोगों ने बहुत कुछ सीखा. सोशल मीडिया पर आम जनता हो या कोई सेलेब्रिटी, सबने अपनी कुकिंग स्किल्स की भरपूर नुमाइश की. कई लोगों के सिर से बहुत जल्दी ये खुमार उतर भी गया. लेकिन तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक बच्ची एसएन लक्ष्मी साई श्री ने एक रिकॉर्ड बनाया है. इस बच्ची ने UNICO बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में 58 मिनट में 46 अलग-अलग पकवान बनाकर अपना नाम दर्ज कराया है. 

यह भी पढ़ें- जब फ्रांस में डांस करते-करते मर गए लोग, क्या थी वजह?

दरअसल, लक्ष्मी ने लॉकडाउन में अपनी मां से खाना बनाना सीखा था. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक लक्ष्मि इस मुकाम से बहुत खुश है. उसकी मां तमिलनाडु में तरह-तरह के पकवान बनाती हैं. लक्ष्मि की मां ने ही अपनी बेटी की कुकिंग में रुची को देखते हुए उसे वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की सलाह दी.