आप स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और आपका बजट बेहद कम है तो चिंता करने की बात नहीं है। हम आपको 3000 रुपए से भी सस्ते 4g स्मार्टफोन के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी स्वाइप ने 3000 रुपए से भी कम दाम में 4जी कनेक्ट फोन लेकर आई है।
4जी कनेक्ट फोन की कीमत सिर्फ 2,799 रुपए रखी गई है। यह फोन 27 दिसम्बर से शॉपक्लूस पर मिलने लगा है। फोन खरीदने के लिए आपको शॉपक्लूस रजिस्टर करना होगा। इतना ही नहीं शॉपक्लूस एक और ऑफर दे रहा है। इस ऑफर के तहत पहले 500 ग्राहकों को 200रुपए का डिस्काउंट भी मिलेगा
क्य है फीचर्स
1. एचडी डिस्प्ले: 4 इंच
2. क्वाड-कोर प्रोसेसर: 1.5जीएचजेड
3. रैम: 512एमबी
4. इंटरनल स्टोरेज 4जीबी की, जिसे 32 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
5. कैमरा: 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा।
6. बैटरी: 2000एमएएच
7. ड्यूल-सिम।
8. 4जी वोल्ट, जीपीएस, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और एफएम रेडियो जैसे ऑप्शंस।
Source : News Nation Bureau