Advertisment

खाना पहुंचाने वाला खुद भूखा है! इस Viral Video को देख रो देंगे आप...

जो समय पर आपक खाना पहुंचाता है, वो खुद भूखा है! क्या कभी आपने सोचा है कि इन तमाम फूड डिलीवरी एप में काम करने वाले खुद कैसे खाते-पीते हैं...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
viral-video

viral-video( Photo Credit : news nation)

Advertisment

फूड डिलीवरी के बीच करने लगा कुछ ऐसा... खबर सोशल मीडिया की है, जहां एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रही है. वीडियो में एक फूड डिलीवरी एप स्विगी का कर्मचारी नजर आ रहा है, जो बीच डिलीवरी कुछ ऐसी हरकत कर देता है, जिससे उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रही है. दरअसल आए दिन सोशल मीडिया पर तमाम तरह की वीडियो देखी और शेयर की जाती है, इनमें कभी कुछ वीडियो बेहद फनी, तो कभी बहुत डरावनी भी होती है... लेकिन कभी-कभार ही कुछ ऐसी वीडियो आती हैं, जो आपकी आंखों से आंसू निकाल दे... आज एक ऐसी ही वीडियो आप देखेंगे...

@macho_mealss नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट ने हाली ही में अपने प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट में एक स्विगी डिलीवरी मैन का वीडियो था, जो एक दुकान के बाहर बैठकर चाय-बिस्कुट खा रहा था. वीडियो में नजर आ रहे इस शख्स के चेहरे पर बेइंताह थकान नजर आ रही थी. साफ पचा चल रहा था, जैसे वो भूखा है, बावजूद इसके अपने काम में डटा हुआ है. दावा किया जा रहा है कि शायद किसी फूड डिलीवरी के बीच में समय निकाल कर, चाय और बिस्कुट का सेवन कर अपना पेट भर रहा था. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Utkarsh | Digital Creator | Gorakhpur (@macho_mealss)

भावुक करने वाला कैप्शन

सोशल मीडिया पर शेयर करते ही ये वीडियो आग की तरह वायरल हो गया. वीडियो के साथ ही यूजर ने एक भावुक करने वाला कैप्शन भी दिया, लिखा था- जो आपके लिए 30 मिनट में खाना डिलीवर करता है, वो अक्सर अपना पेट अक्सर बिस्कुट चाय से भरता है. वीडियो के वायरल होने के बाद, इंटरनेट यूजर्स इस वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

स्विगी डिलीवरी मैन के इस वायरल वीडियो ने हमें सोचने पर मजबूर कर दिया है, कि हमारा खाना ऑन टाइम पहुंचाने वाले लोग, क्या खुद समय पर खाना खा पाते हैं... फिलहाल सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

Source : News Nation Bureau

Viral News off beat news viral video Swiggy Viral Video social media viral videos swiggy swiggy delivery executive viral news trending news Social Media Trending Weird News Viral trending news
Advertisment
Advertisment
Advertisment