New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/10/28-Trans-Marriage-620x400.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में पहली बार कानूनी रूप से एक ट्रांसजेंडर जोड़े ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत पारंपरिक रस्मों रिवाज से शादी की।
तैंतीस साल के ईशान ने महिला से पुरुष बनने के लिए सर्जरी करवाई थी, जबकि 31 साल की सूर्या ने पुरुष से महिला बनने के लिए सर्जरी करवाई थी। सूर्या एक टीवी एंकर और ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड की एक राज्य समिति सदस्य है, जबकि ईशान एक व्यवसायी हैं।
इस समलैंगिक जोड़े ने मन्नम हाल में भव्य शादी समारोह में एक-दूसरे को अपना हमसफर बना लिया। जब से इस जोड़े ने अपनी शादी की घोषणा की, ट्रांसजेंडर समुदाय में काफी खुशी का महौल है।
Ishaan K Shaan and Surya become the first transsexual couple of #Kerala, after getting married at a ceremony in Thiruvananthapuram pic.twitter.com/7tiCXj4Fw1
— ANI (@ANI) May 10, 2018
ईशान और सूर्या की मुलाकात 6 साल पहले हुई थी, तब से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
दुल्हन सूर्या ने कहा कि अब हम आधिकारिक तौर पर कपल (पति-पत्नी) बन गए हैं। हम दुनिया को दिखाएंगे हम प्यार और शादी भी कर सकते हैं।
सूर्या केरल की पहली ट्रांसजेंडर है जिनके पास वोटर आईडी है। इस शादी में ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट के अलावा सैंकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए थे।
इसे भी पढ़ें: सुषमा स्वराज ने सुधारी कश्मीरी युवक की भूगोल, कही ये बात
Source : News Nation Bureau