New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/01/05/pc-34-2024-01-05t170049488-68.jpg)
Viral Video( Photo Credit : social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Viral Video( Photo Credit : social media)
बीते कुछ महीनों से राह चलते कुत्तों के आतंक की खबरें आम हो गई है. कभी ये किसी बच्चे को अपना शिकार बनाते हैं, तो कभी किसी बुजुर्ग पर हमला कर देते हैं. कई बार तो ऐसे मामलों में मौत भी हुई है. इसी बीच एक हालिया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक आवारा कुत्ता, एक महिला और उसके बच्चे पर हमला कर देता है. ये हमाला इस कदर भयानक था कि, दोनों बुरी तरह जख्मी भी हो सकते थे. मगर वो मां अपने बच्चे को बचाने की हर संभव कोशिश करती है और आखिर में जो होता है, उसे देख कर हर कोई रो पड़ता है...
वायरल हो रही ये वीडियो, पास ही लगे सीसीटीवी में कैद हुई है. जिसमें एक बच्चा अपनी मां के साथ कहीं जाता नजर आता है. तभी अचानक पीछे से एक आवारा कुत्ता भौंकता हुआ उसके पीछे भागता है. मगर जैसे ही वो कुत्ता उस बच्चे पर हमला कर पाता, उसकी मां फौरन उसे अपनी गोद में उठा लेती है, जिसके बाद शुरू होता है संघर्ष का समय...
How scary is this 😥
— Bihar_se_hai (@Bihar_se_hai) January 4, 2024
तब जाकर आती है, मां- बेटे को राहत की सांस
वो मां, बार-बार लात मारकर उस कुत्ते को अपने बच्चे से दूर रखने की कोशिश करती है, मगर वो कुत्ता खौफनाक तरीके से भौंकते हुए बार-बार उस मासूम बच्चे पर झपट्टा मारने की कोशिश करता रहता है. महिला कभी बच्चे को गोद में कसकर पकड़ लेती है, तो कभी उसे ऊपर उठा लेती है, मगर कुत्ता उन दोनों का पीछा नहीं छोड़ता.
आखिर में महिला बुरी तरह धक जाती है, जिसके बाद वो नीचे गिर जाती है. कुत्ता फिर महिला और उसके बच्चे पर झपट्टा मारता है, मगर महिला हार नहीं मानती. वो फिर उठती है और कुत्ते के भागाने लगती है. तभी इसी बीच एक दूसरा शख्स, एकाएक वीडियो में नजर आता है. उसके हाथ में कुछ भारी सामान मौजूद था, जिसकी मदद से वो उस कुत्ते को बुरी तरह डराता है. इससे वो कुत्ता फौरन मां और बेटे को छोड़कर भाग खड़ा होता है. तब कहीं जाकर मां- बेटे राहत की सांस ले पाते हैं.
गौरतलब है कि लोगों को ये वीडियो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. लोग इसे सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा शेयर कर रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स मां की हिम्मत की दाद दे रहे हैं.
Source : News Nation Bureau