सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो पंजाब के अमृतसर का बताया जा रहा है. वीडियो देखने के बाद हर कोई हैरान है कि क्या लोग ऐसा भी कर सकते हैं. सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कुछ वीडियो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. आज हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो पंजाब के अमृतसर का है.
आखिर क्यों लगवाया घर के ऊपर?
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपने घर के ऊपर स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी लगवाता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक क्रेन है जो स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को घर के ऊपरी सिरे पर फिट करती है. ये देखकर हर कोई हैरान है कि पंजाब के लोग कुछ भी कर सकते हैं. बता दें कि स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी न्यूयॉर्क हार्बर में स्थित एक विशाल मूर्ति है. तांबे की यह मूर्ति 151 फीट लंबी है, लेकिन आसन और आधारशिला मिलाकर इसकी ऊंचाई 305 फीट है. 22 मंजिला इस प्रतिमा के मुकुट तक पहुंचने के लिए 354 घुमावदार सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं.
ये भी पढ़ें- फिर एक्टिव हुआ चड्डी-बनियान गैंग, वडोदरा में एक हफ्ते में कई घरों पर किया अटैक
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि पंजाब के लोग कुछ भी कर सकते हैं. एक यूजर ने लिखा कि अमेरिकी वीजा न लेकर उन्होंने अपने देश में अमेरिका की औकात दिखा दी. एक यूजर ने लिखा कि यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमृतसर. वीडियो पर कई लोगों ने मजेदार रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा कि आप कुछ भी कह सकते हैं लेकिन पंजाबियों की रौला से कोई तुलना नहीं है. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी वायरल हो जाता है.
ये भी पढ़ें- ताजमहल में जर्मन इन्फ्लुएंसर ने किया जबरदस्त डांस, बोले- राजकुमार जैसा हुआ महसूस, दिल को छू लेगा Viral Video!
Source : News Nation Bureau