New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/04/R-R-34-u-14-34-R-u-u-34-7-24.jpg)
जवानों ने बच्चे की बचाई जान( Photo Credit : Twitter/@susantananda3)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एसएसबी जवानों को हाथी के बच्चे को बचाते हुए देखा जा सकता है. ये वीडियो सराहनीय है.
जवानों ने बच्चे की बचाई जान( Photo Credit : Twitter/@susantananda3)
देशभर में चल रहे मॉनसून के कारण अलग-अलग राज्यों में बारिश हो रही है. गिरते तापमान से जहां सभी जीव-जंतु राहत की सांस लेने लगे हैं हालांकि बारिश सभी के लिए एक जैसी नहीं होती. पूर्वोत्तर भारत के कई क्षेत्र भारी बारिश के कारण खतरनाक बाढ़ से जूझ रहे हैं. बाढ़ के कारण जान-माल के नुकसान का दावा करने वाली कई रिपोर्टें सामने आ रही है. इस बीच जानवरों की तकलीफ भी इंसानों से कम नहीं है. यहां तक कि कई जानवर भी बाढ़ के कारण या तो मर गए हैं या फंस गए हैं.
इस खबर को भी पढ़ें- 'पॉवर बैंक चार्ज कर ले बस में मजे लेंगे'... कावड़िया यात्रियों का मेट्रो के अंदर डांस करते हुए वीडियो हुआ वायरल
जवानों ने बच्चे को नदीं पार करवाया
इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के सदस्यों द्वारा एक हाथी के बच्चे को एक उफनती नदी से बचाया जा रहा है. वीडियो में हाथी के बच्चे को नदी के बीच में फंसा हुआ देखा जा सकता है जबकि पानी का बहाव काफी तेज लग रहा है. हालांकि, एसएसबी जवानों का एक समूह हाथी के बच्चो को पकड़े हुए भी नजर आ रहा है. सदस्यों को हाथी को उफनती नदी से बचाने के लिए काफी प्रयास करते देखा जा सकता है. हालांकि बचाव अभियान का पूरा वीडियो उपलब्ध नहीं है, लेकिन मूल वीडियो में बचाव अभियान की कई तस्वीरें शामिल हैं.
SSB personnel rescuing a baby calf struck up in swelling river in NE.
Salutations to these real life heroes
Via Nandan Pratim. pic.twitter.com/X2bM3ggXt7— Susanta Nanda (@susantananda3) July 3, 2023
असली यही हीरो हैं
जैसा कि बताया गया है, तीन-चार महीने का हाथी का बच्चा 1 जुलाई को असम-अरुणाचल सीमा पर एक नदी में पाया गया था. बछड़े को एसएसबी कर्मियों की एक टीम ने स्वस्थ हालत में बचाया था. बाद में उन्होंने बछड़े को वन विभाग को सौंप दिया. हालांकि, बछड़ा अभी तक अपनी मां से नहीं मिला था. इस वीडियो को वन्य अधिकारी सुसांत नंदा ने शेयर किया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, 'पूर्वोत्तर में उफनती नदी में फंसे एक हाथी के बच्चे को बचाते हुए एसएसबी जवान. इन वास्तविक जीवन के नायकों को सलाम.
Source : News Nation Bureau