New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/03/21/spicejet-12.jpg)
Viral: जैसलमेर में बड़ा विमान हादसा टला, डर के मारे रोने लगे यात्री( Photo Credit : न्यूज नेशन)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Viral: जैसलमेर में बड़ा विमान हादसा टला, डर के मारे रोने लगे यात्री( Photo Credit : न्यूज नेशन)
राजस्थान के जैसलमेर में शनिवार को एक बड़ा विमान हादसा होने से टल गया. दरअसल, स्पाइसजेट का एक विमान गुजरात के अहमदाबाद से उड़ान भरकर राजस्थान के जैसलमेर में लैंडिंग की तैयारी कर रहा था. इसी दौरान लैंडिंग से ठीक पहले जब विमान के पायलट ने जैसे ही लैंडिंग की तैयारी शुरू की, उसी वक्त विमान में एक तकनीकी खराबी आ गई. विमान में तकनीकी खराबी की वजह से ही विमान 3 कोशिशों के बाद भी लैंड नहीं कर सका और करीब एक घंटे तक हवा में ही चक्कर काटता रहा. तमाम कोशिशों के बाद भी जब पायलटों को लैंडिंग में सफलता नहीं मिली तो वे विमान को वापस अहमदाबाद ले गए. विमान को अहमदाबाद में सुरक्षित लैंड करा दिया गया, जिसके बाद विमान में सवार यात्रियों ने राहत की सांस ली.
ये भी पढ़ें- Viral: 4 महिलाओं ने मिलकर रेस्टॉरेंट कर्मचारी पर की घूंसों की बारिश
खबरों के मुताबिक स्पाइसजेट की फ्लाइट SG 3012 ने शनिवार को दोपहर 12.05 बजे अहमदाबाद से टेक-ऑफ किया था. जिसके बाद इसे करीब 1 बजे जैसलमेर में लैंड करना था. जैसलमेर एयरपोर्ट के पास आने के बाद जब पायलटों ने लैंडिंग की तैयारी शुरू की तो विमान में तकनीकी दिक्कतें आ खड़ी हुईं. विमान के पायलट दल ने विमान को लैंड कराने के लिए तीन बार प्रयास किया लेकिन वे तीनों बार ही इसमें सफल नहीं हो पाए. इस दौरान स्पाइसजेट का विमान करीब एक घंटे तक हवा में ही चक्कर लगाता रहा. तकनीकी खराबी की जानकारी मिलने के बाद विमान में मौजूद यात्रियों में दहशत फैल गई. कई यात्री तो डर के मारे रोने भी लगे.
ये भी पढ़ें- धूं-धूं कर जली लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस, गाजियाबाद स्टेशन पर मची अफरा-तफरी
बताया जा रहा है कि 3 कोशिशों के बाद भी जब विमान जैसलमेर में लैंड नहीं कर पाया तो पायलट उसे वापस अहमदाबाद ले गए और जहां उसे दोपहर 2.40 बजे सुरक्षित लैंड कराया गया. जिसके बाद विमान को कई घंटों की देरी के बाद दूसरे पायलटों के साथ जैसलमेर भेजा गया. जिसके बाद फ्लाइट ने देर शाम 5.15 बजे जैसलमेर में सुरक्षित लैंड किया.
जैसलमेर में बड़ा विमान हादसा टला. 3 कोशिशों के बाद भी लैंड नहीं हो सका स्पाइसजेट का विमान. pic.twitter.com/5zpkuxAUkq
— News Nation (@NewsNationTV) March 21, 2021
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau