जहां नोट बैन को लेकर पूरे देश में अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है। कोई इसके समर्थन में है तो कोई इसका विरोध कर रहा है। बॉलीवुड के कलाकार भी इस मामले पर खुलकर अपनी बात रख रहें है।
बॉलीवुड के मशहुर गायक सोनू निगम ने नोटबैन को लेकर एक शार्ट फिल्म में नजर आ रहें हैं। इस फिल्म का नाम कागज़ है। इसे यू ट्यूब पर जारी किया है। पूरे फिल्म में बताया गया है कि इस फैसले के बाद काले धन पर लगाम लगेगी और इससे देश की किस्मत बदलेगी।
जिसमें वो संदेश दे रहें है कि जो लोग 500 और हजार के नोट के बैन होने पर उसे जला रहे हैं उनसे कहा गया है कि आने वाले समय में देश में उजाला होगा। इस फिल्म को लिखा और निर्देशित किया है मिलाप मिलन ने।