सोनम गुप्ता बेवफा नहीं! 500रुपये के नोट पर छपी प्रेम मिलन की ये अनोखी है दास्तां

Social Media Viral News: नोट पर प्यार की कहानी का एक नया किस्सा फिर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल इस बार कहानी थोड़ी अलग है, कहानी सच्चे प्रेमियों के प्रेम मिलन की है.

author-image
Shivani Kotnala
एडिट
New Update
Love Story Of Kusum- Vishal

Love Story Of Kusum- Vishal ( Photo Credit : Pexels/NewsNation)

Social Media Viral News: कुछ समय पहले 10 रुपये के नोट पर सोनम गुप्ता बेवफा है का मैसेज काफी वायरल हुआ था. काफी समय तक सोशल मीडिया के गलियारों में बेवफा सोनम के चर्चे रहे. ऐसा ही नोट पर प्यार की कहानी का एक नया किस्सा फिर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल इस बार कहानी थोड़ी अलग है, कहानी सच्चे प्रेमियों के प्रेम मिलन की है. कुछ समय पहले एक सोशल मीडिया यूजर ने एक पोस्ट शेयर की थी, जिस पर एक प्रेमिका ने नोट पर प्रेमी को भगा कर ले जाने का संदेश भेजा था.

Advertisment

10 रुपये के नोट पर लिखा प्रेमिका के नोट की तस्वीर खूब वायरल हुई. प्रेमिका का कहना था कि प्रेमी विशाल उसे 26 अप्रैल से पहले- पहले भगा ले जाए क्यों कि 26 अप्रैल को उसकी शादी किसी और शख्स से होने जा रही है. इस पोस्ट को क्राइम मास्टर गोगो के ट्वीटर हैंडल से शेयर किया गया है.

publive-image

मिल गया विशाल
खास बात तो यह कि प्रेमिका का ये पोस्ट इतना वायरल हुआ कि इस पर कभी 10 रुपये के नोट तो कभी 500 रुपये तक के नोट पर प्रेमी ने रिप्लाई भेजा है. यानि कुसुम के 1 नहीं कई सारे विशाल मिल गए हैं. 500 रुपये के नोट पर रिप्लाई भेजने वाले विशाल ने कुसुम को 26 अप्रैल को 10 बजे ताजमहल के पास बुलावा भेजा है.

चुटकी ले रहे हैं लोग

publive-image

ट्वीटर पर कई यूजर इसकी चुटकी लेते हुए नोटो पर संदेशों की तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • बेवफा सोनम के चर्चे सोशल मीडिया पर खूब हुए थे
  • इस बार कुसुम को 26 अप्रैल से पहले प्रेमी से मिलना है
Social Media social media hindi news social media platform social media viral videos sonam gupta bewafa hai social media news social media trend
      
Advertisment