सड़क पर जरा सी भूल और बड़ा हादसा, देखते ही देखते पलट गए दो ट्रक! दंग कर देगा वीडियो

Social Media Viral Video: सड़क पर दो ट्रकों के पलटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक कार चालक की मामूली सी चूक दो ट्रकों के लिए बड़ा सड़क हादसा बन गई.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Social Media Viral Video

Social Media Viral Video( Photo Credit : Social Media Twitter)

Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखने के शौकीन हैं तो आपके लिए एक दंग कर देने वाला वीडियो लेकर आए हैं. दरअसल सड़क पर दो ट्रकों के पलटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक कार चालक की मामूली सी चूक दो ट्रकों के लिए बड़ा सड़क हादसा बन गई. सोशल मीडिया पर ट्रकों के पलटने के इस वीडियो को 7 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो में एक कार चालक अपना टर्न लेना भूल जाता है  और फिर बड़ा हादसा हो जाता है.

Advertisment

देखिए ये वायरल वीडियो

वीडियो में देख सकते हैं कार चालक बीच रोड पर अपना टर्न भूल गया. उसने बीच सड़क पर गाड़ी रोक दी. बस फिर क्या था. पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा एक ट्रक पैनिक ब्रेक लगा बैठता है. कार चालक की गाड़ी टस से मस भी नहीं होती और ट्रक देखते ही देखते पलट जाता है.

कार चालक भूला टर्न
कार चालक के आगे एक ट्रक पलट जाता है फिर भी कार चालक बीच सड़क में ही गाड़ी को खड़े रखता है. इतने में पीछे से दूसरा ट्रक भी तेज रफ्तार में होने के चलते कार चालक के टर्न से मिसलीड हो जाता है. मिसलीड होते ही दूसरा ट्रक ड्राइवर पैनिक ब्रेक लगा बैठता है औऱ उसका ट्रक भी पलट जाता है. हैरत की बात तो यह कि दो ट्रकों को अपनी नासमझी के कारण नुकसान पहुंचाने वाला कार ड्राइवर गाड़ी को अपने रास्ते ले चुपके से फुर्र हो जाता है. उसे इस बात का जरा भी मलाल नहीं होता कि उसकी वजह से किसी की जान भी जा सकती थी.

HIGHLIGHTS

  • अपना रास्ता भूल जाता है कार ड्राइवर 
  • देखते ही देखते पलट जाते हैं दो ट्रक 
  • कार चालक चुपके से गाड़ी लेकर फुर्र 
Road Accident social media viral videos Viral Video Social Media Viral Video Social Media Viral News Social Media Viral news 2022
      
Advertisment