/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/06/collage-maker-06-jul-2022-0124-pm-12.jpg)
Tirpal Barat In Heavy Rain MP( Photo Credit : Social Media)
Tirpal Barat In Heavy Rain MP: इन दिनों भारत के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश से कहीं सड़कों पर जलभराव हो रहा है तो कहीं पहाड़ के मलबे से सड़कें ब्लॉक हो रही हैं. इसी बीच मध्यप्रदेश में एक शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस अनोखी शादी के वीडियो को देखकर हर कोई अचरज में हैं. वायरल हो रहे वीडियो में झमाझम बारिश में एक शख्स की अनोखी बारात निकल रही है. शादी में शामिल बाराती पूरे जोश में नाचते दिख रहे हैं.
आप भी देखिए ये वायरल वीडियो
तिरपाल ओढ़े शामिल हुए बाराती
बिन बारातियों के शादी फीकी लगती है. वहीं मध्यप्रदेश में एक अनोखा ही नजारा देखने को मिला जहां तेज बारिश में भी बाराती जमकर नाचते दिखाई दे रहे हैं. अक्सर बारिश को देखते हुए शादी- ब्याह के कार्यक्रम में परेशानी आती है इसी कारण शादी की रस्मों में भी डिले हो जाता है. मौसम की मार के आगे हर कोई बेबस नजर आता है वहीं मध्यप्रदेश में निकली इस बारात में कुछ अलग ही देखने को मिला. तेज मूसलाधार बारिश में भी बारातियों ने जोश कम नहीं होने दिया और तिरपाल ओढ़ कर जमकर नाचते- गाते बारात निकाली.
HIGHLIGHTS
- मध्यप्रदेश में एक शादी का वीडियो तेजी से वायरल
- मूसलाधार बारिश में तिरपाल ओढ़े निकली बारात