स्कूली छात्रा को देख बीच सड़क पर ऐसे करने लगा शख्स, फिर हुआ ये

Social Media Viral Video: सोशल मीडिया हैंडल ट्वीटर पर एक वीडियो खूब ट्रेंड कर रहा है. इसमें एक शख्स स्कूली छात्रा को देख कर कुछ ऐसा करने लग जाता है जिसे देख कर आप भी पेट पकड़ कर हंसने लगेंगे.

Social Media Viral Video: सोशल मीडिया हैंडल ट्वीटर पर एक वीडियो खूब ट्रेंड कर रहा है. इसमें एक शख्स स्कूली छात्रा को देख कर कुछ ऐसा करने लग जाता है जिसे देख कर आप भी पेट पकड़ कर हंसने लगेंगे.

author-image
Shivani Kotnala
एडिट
New Update
Social media Viral Video

Social media Viral Video( Photo Credit : NewsNation)

Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन नए- नए वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसे में अगर आप सोशल मीडिया के वायरल वीडियो देखने के शौकीन हैं तो आप को यह खबर पढ़नी चाहिए. सोशल मीडिया हैंडल ट्वीटर पर एक वीडियो खूब ट्रेंड कर रहा है. इसमें एक शख्स स्कूली छात्रा को देख कर कुछ ऐसा करने लग जाता है जिसे देख कर आप भी पेट पकड़ कर हंसने लगेंगे. छात्रा को देखकर अधेड़ उम्र का ये शख्स बीच सड़क पर ही लेट जाता है.   

देखिए यह वायरल वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by GiDDa CoMpAnY (@giedde)

Advertisment

वीडियो में अधेड़ उम्र का ये शख्स एक स्कूली छात्रा को काफी देर तक घूरता है, ऐसा करते- करते वह सड़क पर ही बैठ जाता है. बैकग्राउंड में शाहरुख खान का बॉलिवुड गाना चल रहा है. इस वीडियो को फनी वीडियी की कैटगरी में डाला गया है.

यह भी पढ़ेंः खटिया पर कर रहा था स्टंट, खुद को मिला पटका, वीडियो हो गया वायरल

एंड में लड़की भी सड़क पर इस शख्स के ऐसे रिएक्शन देख मुस्कुरा जाती है. लड़की अपने दोस्त के साथ खड़ी बातें कर रही होती है, तभी एक अंजान शख्स लोगों की फिक्र किए बिना, सड़क पर ही बैठ जाता है. 

HIGHLIGHTS

  • सोशल मीडिया यूजर्स को खूब गुदगुदा रहा है वीडियो
  • अंजान शख्स के ऐसे रिएक्शन  पर लड़की भी मुस्कुराई
Social Media social media platform social media news social media viral videos social media hindi news social media trend
Advertisment