New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/22/piccc-98.jpg)
Social Media Viral Video( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Social Media Viral Video( Photo Credit : Social Media)
Social Media Viral Video: डॉक्टर को अक्सर भगवान का दूसरा रूप माना जाता है और ऐसा कहना गलत भी नहीं क्यों कि एक डॉक्टर ही चमत्कारिक ढंग से मरे हुए में जान फूंक सकता है. सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक घटना का वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद आप भी दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो जाएंगे. वीडियो में एक लेडी डॉक्टर एक नवजात बच्ची को जिंदा करने की कोशिशों में दिख रही है.
आप भी देखिये ये वायरल वीडियो
डॉक्टर सुलेखा चौधरी, पीडियाट्रीसियन, CHC, आगरा।
— SACHIN KAUSHIK (@upcopsachin) September 21, 2022
बच्ची का जन्म हुआ लेकिन शरीर में कोई हलचल नहीं थी।
बच्ची को पहले ऑक्सिजन सपोर्ट दिया, लेकिन जब उससे भी लाभ नहीं हुआ तो लगभग 7 मिनट तक ‘माउथ टू माउथ रेस्पिरेशन’ दिया, बच्ची में साँस आ गई।👏🏼❤️#Salute #Doctor #respect pic.twitter.com/1PQK8aiJXQ
सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर इस वीडियो को @upicopsachin की आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो में एक लेडी डॉक्टर छोटी नवजात बच्ची को हाथों में उठाए नजर आ रही है. डॉक्टर लगातार बच्ची को सीपीआर यानि मुंह के जरिए ऑक्सीजन देती नजर आ रही है. कुछ ही सेकंड़ों में बच्ची की आंखे खुली नजर आती हैं.
7 मिनट के प्रयासों में लौट आई जिंदगी
बताया जा रहा है कि वीडियो आगरा के एक अस्पताल की पीडियाट्रीसियन डॉक्टर सुरेखा चौधरी का है. जिसमें वह एक बच्ची में प्राण फूंक रही हैं. नवजात बच्ची जब पैदा हुई तो उसमें कोई हलचल नहीं नजर आ रही थी, बच्ची को ऑक्सीजन सपोर्ट भी दिया गया लेकिन बच्ची टस से मस ना हुई. बच्ची को सबने मरा हुआ मान लिया था लेकिन कुछ ही मिनटों में बच्ची में प्राण लौट आते हैं. डॉक्टर सुरेखा चौधरी उसे हाथों में थाम करीब 7 मिनट तक मुंह से सीपीआर देती हैं, जिसके बाद आखिरकार बच्ची में जान लौट आती है. वायरल हो रहे वीडियो को अब तक 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
शानदार डाक्टर mam भगवान को तो नई देखा हमने लेकिन आप उनसे काम बी नई हो ।। बहुत खूब मैम कितनी काम को लेके लगाव है आपको इससे दिखता है।। आपके लिए दुआ करेंगे आपकी लम्बी उम्र हो न इस बेबी का वी।
— Ritesh Kumar rai (@RiteshR78794196) September 21, 2022
गदगद हो रहे सोशल मीडिया यूजर्स
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स की बाढ़ भी आ रही है. नेटिजन्स डॉक्टर को सैल्यूट करते नजर आ रहे हैं.