/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/02/bejuban-49.jpg)
Colombian policemen Trying To Save Dog ( Photo Credit : Social Media Twitter)
Colombian policemen Trying To Save Dog's Life: कुछ लोग जानवरों की जान हल्के में लेते हैं. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जहां बेजुबान जानवरों को अलग- अलग तरीकों से परेशान किया जाता है. कई बार गली के कुत्तों पर रंग फेंका जाता है तो कभी उन्हें पूंछ से पकड़ कर घुमा दिया जाता है. जानवरों के लिए सभी इंसानों का प्यार एक जैसा नहीं होता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बेजुबान कुत्ते को बचाने के लिए कुछ पुलिस कर्मी तेज बहते पानी में खुद की जान हथेली पर लेकर उतर रहे हैं.
देखिए ये वायरल वीडियो
Colombian policemen! Hats off guy! ❤️pic.twitter.com/nrszW4sWOt
— Figen (@TheFigen) May 29, 2022
मुंह से सांस देकर फूंके प्राण
इस वायरल वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. यह वीडियो कोलंबियन पुलिस का बताया जा रहा है. जिसमें कुछ कर्मी एक कुत्ते की जान को बचाने के लिए भरकस प्रयास करते नजर आ रहे हैं. तेज बहते पानी में एक कुत्ता बहता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसे बचाने के लिए कर्मी भी तेज रफ्तार से पानी के बहाव से रेस लगा रहे हैं. पानी में बहते कुत्ते को बचाने के लिए फिर एक कर्मी पानी में छलांग लगा लेता है. कुत्ते को बाहर निकाला जाता है और जब देखा जाता है कि कुत्ते को सांस लेने में परेशानी हो रही है. एक कर्मी कुत्ते का मुंह खोल उसे सीपीआर देता है.
ये भी पढ़ेंः हवाई जहाज की विंग पर खड़ा सुपर मैन बना शख्स, यूजर्स हुए पसीना- पसीना
यूजर बांध रहे हैं तारीफों के पुल
वीडियो में पुलिस कर्मियों के साहस को देख सोशल मीडिया यूजर उनकी जम कर तारीफ रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर @TheFigen के अकाउंट से शेयर किया गया है.
HIGHLIGHTS
- तेज पानी की बहाव में बह रहा है बेजुबान जानवर
- पुलिस कर्मी कुते की जान को बचाते दिख रहे हैं
- वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिले