Man Making DOSA at Scooter seat (Photo Credit: Social Media Instagram)
नई दिल्ली:
Man Making DOSA At Scooter Seat: जून के महीने की शुरुआत के साथ ही गर्मी का आलम ऐसा है कि हर कोई हाय गर्मी कर रहा है. बिना कूलर, पंखे और एसी के सेकंडों में हर कोई पसीना- पसीना हो रहा है. इस बार गर्मी ने मार्च में ही दस्तक दे दी थी. बढ़ती गर्मी का ही कहर था कि बीते महीने एसी कंपनियों की बिक्री में जबरदस्त इजाफा रहा. वहीं गर्मी के बढ़ते तापमान का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स 40 डिग्री तापमान की गर्मी में स्कूटर की सीट पर डोसा सेंक रहा है.
देखिए ये मजेदार वीडियो
View this post on Instagram
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर इस वीडियो को अब तक 12 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. जाहिर है ऐसा ही एक वीडियो शुरुआती गर्मी के दिनों में वायरल हुआ था. पुराना वीडियो उड़ीसा राज्य का था जब महिला ने हाई पारे वाली गर्मी में कार के बोनट पर रोटी सेंकी थी. सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स की बाढ़ इस वीडियो पर आ रही है. शख्स को स्कूटर की सीट पर डोसा सेंकते देख हर कोई हैरान है.
गर्मी का कहर सेकंडों में तैयार हुआ डोसा
डोसा सेंकने के लिए जहां गर्म तवे की जरूरत होती है, वहीं इस वायरल वीडियो में शख्स तवे की जगह स्कूटर की सीट का इस्तेमाल करता है. यूजर्स भौंचक्का रह जाते हैं जब मोटी परत वाला डोसा सेकंडो में सिक कर तैयार हो जाता है.