/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/11/memes1-24.jpg)
'कोई इसको समझाओ, कह रहा है अबकी बार अशोक गहलोत बेकार'( Photo Credit : Twitter)
ज्योतिरादित्य सिधिंया ने होली के दिन जैसे ही कांग्रेस के रंग में भंग डाला, वैसे ही सोशल मीडिया में तरह-तरह के मीम वायरल होने लगे. सिंधिया ने इस्तीफा दिया तो #सचिनपायलट टिवटर पर टॉप ट्रेंड करने लगे. एक से एक मीम्स की बाढ़ आ गई. कांग्रेस पर स्ट्राइक हो और अमित शाह को लेकर कोई मीम न बने, ऐसा तो असंभव है. पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह को लेकर तरह-तरह के मीम शेयर किए जाने लगे. इसी तरह का एक मीम वायरल किया गया, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी अमित शाह की ओर हाथ दिखाते हुए कहते दिख रहे हैं, 'कोई इसको समझाओ, यह बोल रहा है अबकी बार गहलोत बेकार.'
एक अन्य मीम में अशोक गहलोत और सचिन पायलट को साथ बैठे दिखाया गया है, जिसमें सचिन पायलट गहलोत से कहते दिख रहे हैं, 'कुर्सी छोड़ते हो गया अमित शाह का फोन उठा लूं.'
सुनने में आ रहा है गहलोत साहब सुबह से पांच बार सचिन पायलट को राम राम कह चुके है ।
😂😂😂#सचिनपायलट#आर्थिक_बहिष्कार#MPGovtcrisis#ScindiaSplitsCong#Congresscrisis#MPPolitics#ScindiaDumpsCongress#MadhyaPradeshPoliticalCrisis#JyotiradityaMScindiapic.twitter.com/3AZj5u6FFh
— BJYM Madhya Pradesh (@MPBJYM) March 10, 2020
एक अन्य मीम में अशोक गहलोत और सचिन पायलट साथ बैठे देखे जा सकते हैं. उसमें अशोक गहलोत कहते हैं, 'तने सारे बाप की सोगन बेटा, तू तो मेरे बेटे समान है. जो अमित शाह का नंबर उठायो तो म्हारो मरो मुंह देखोगो.'
#सचिनपायलट
Hahahah pic.twitter.com/TNaXj98Isu— Manoj (@Manoj_tweet_4u) March 10, 2020
एक दूसरे मीम में अशोक गहलोत से सचिन पायलट कहते दिख रहे हैं, 'अब भी मौका है ताऊ, मुझे सीएम बना दे वरना मैं चला सिंधिया जी की राह.' एक दूसरे मीम में अशोक गहलोत सचिन पायलट से कह रहे हैं, 'बेटा सचिन! तू तो मेरे बेटे समान है, मेरी बात मान और अमित शाह का नंबर ब्लॉक कर दे.'
"बेटा सचिन तू तो मेरे बेटे समान है, मेरी बात मान और अमित शाह का नंबर ब्लॉक कर दे पहले"😝😝😝#सचिनपायलटpic.twitter.com/9u4SteKQcl
— Arjun solanki (@thearjunsolanki) March 10, 2020
#सचिनपायलट अब भी मौका हैं मुझे cm बना दे ताऊ वरना मैं चला सिंधिया जी राह pic.twitter.com/su8ih7qcyv
— अनिल जोशी (@joshanil100) March 10, 2020
एक अन्य मीम में दिखाया गया है, अमित शाह और ज्योतिरादित्य सिंधिया बाइक से जा रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया पूछते हैं, मोटा भाई! इतनी जल्दी क्या है? इस पर अमित शाह जवाब देते हैं- अरे अगले चौराहे से पायलट को उठाना है न.
Koi esko samajhao bol rha h abki bar.. Gahlot bekar #सचिनपायलटpic.twitter.com/E9uMITvRXc
— Rajpurohit Raju (@RajuRaj68580284) March 10, 2020
Source : News Nation Bureau