/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/28/34-34-34-u-34-34-34-7-64.jpg)
वायरल खबर( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर सांपों से जुड़े कई वीडियो सामने आते रहते हैं. कई बार सांपों के वीडियो हैरान कर देने वाले होते हैं. जो अपने आप में हैरान करने वाली बात है. हम आपके साथ एक वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप दंग रह जाएंगे. अगर हम आपसे कहें कि एक युवक सांप को साबुन से नहला रहा है तो क्या आप यकीन नहीं करेंगे? हमें एक पल के लिए भी इस बात पर यकीन नहीं हुआ क्योंकि हम आमतौर पर कुत्तों, भैंसों और गायों को लोगों को नहलाते हुए देखते हैं लेकिन यहां सांप को नहलाया जा रहा है. तो चलिए सीधे वीडियो पर चलते हैं.
इस खबर को भी पढ़ें- अरे बाप! ये ट्रैक्टर है या कुछ और...वीडियो देख हैरान रह गए लोग
सांप को साबुन से नहलाया
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सांप नजर आ रहा है. ये सांप कोई आम सांप नहीं है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सांप काफी बड़ा है. युवक सांप को साबुन लगा रहा है और सांप भी बड़े आराम से नहाने का मजा ले रहा है. युवक सांप के पूरे शरीर पर साबुन लगाता है. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि युवक को बिल्कुल भी डर नहीं है. ऐसा लगता है कि यह उसका पालतू सांप है.
गाय कुत्ते बिल्ली को पालते/नहलाते हुए तो सबने बहुत देखें
पर इस ने तो हद ही कर दी
😯😯😯😯😯😯😯😯 pic.twitter.com/M0miRXLwFU— Hasna Zaroori Hai 🇮🇳 (@HasnaZarooriHai) July 28, 2023
एक दिन ये सांप लेगा आपकी जान
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के जवाब भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि क्या इसके लिए यह आस्तीन का सांप नहीं है? एक यूजर ने लिखा कि अरे सांप को ऐसे कौन नहलाता है. एक यूजर ने लिखा कि सांप को नहलाओ लेकिन एक दिन ये आपकी जान भी ले सकता है. एक यूजर ने लिखा कि सांप ने भी हद कर दी है, वह भी आराम से नहा रहा है. वीडियो पर कई लोगों के जवाब मजेदार हैं, जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us