New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/17/viral-cat-and-snake-video-33.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो( Photo Credit : Twitter)
सोशल मीडिया पर कैट और सांप के खूब वीडियो देखने को मिलते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. आज हम आपके साथ बिल्ली और सांप की लड़ाई का एक ऐसा वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. अगर हम आपसे कहें कि एक बिल्ली सांप को मार देती है तो क्या आप यकीन करेंगे? हमें लगता है आप ऐसा नहीं करेंगे. क्योंकि सांप अपने आप में एक खतरनाक और जहरीला जानवर है.
खतरनाक बिल्ली ने बेरहमी से मार डाला
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि बिल्ली और सांप दिखाई दे रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रेगिस्तान का नजारा दिखाई दे रहा है. इस गर्म से रेगिस्तान में बिल्ली और सांप के बीच जंग चल रही होती है. एक पल के लिए लगता है कि सांप तो बिल्ली पर हमलावर है लेकिन यहां तो सीन ही पूरा उल्टा होता है.
A quick revenge fight between cat and snake..
the snake killed cat's all family
so cat took revenge...
🐱 pic.twitter.com/6WjmRgkY7o— DiscoveryIndia (@DiscoveyIndia) May 8, 2023
बिल्ली सांप पर हमलावर हो जाती है और सांप ऐसे अटैक करती है कि देख आंखों को भरोसा नहीं होता है. बिल्ली सांप को खूब पीटती है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सांप को जान से मार देती है. सांप अधमरा सा रेगिस्तान में दिखाई देता है.
ये भी पढ़ें- बिल्ली के सामने फूट-फूटकर रोया, मांगी रहम की भीख, फिर भी नहीं मानी, नहीं हो रहा है यकीन तो देख लीजिए ये वीडियो
वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स क्या बोले?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा कि बिल्लियां खतरनाक जानवर हैं. एक यूजर ने लिखा कि क्या बिल्ली सच में इतनी ताकतवर हो गई है कि सांपों को मार रही है? एक यूजर ने लिखा कि बिल्ली शैतान है, उसे मारकर आराम से बैठी है. एक यूजर ने लिखा कि सांप के नाम पर कलंक है. वीडियो पर लोगों ने खूब प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा कि बिल्ली के कई वीडियो हमने देखें, बिल्लियां सच में खतरनाक होती हैं.
ये भी पढ़ें- जमीन पर नहीं रखने देता है पैर...धोकर पीता है पानी, ऐसा पति कि देख दुनिया है हैरान
Source : News Nation Bureau